पत्रकारों ने की पुलिस अधीक्षक से मुलाकात,पत्रकारों के हित में दिए सुझाव

0
104

संवाददाता शाहपुरा। वरिष्ठ पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने भीलवाड़ा प्रेस सोसाइटी तथा राजस्थान पत्रकार संघ जार एवं जिला पत्रकार संघ के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू से मुलाकात की और उन्हें एक मांग पत्र सौंप कर पत्रकारों के हितों के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए तीनों प्रमुख पत्रकार संगठनों की ओर से दिए गए संयुक्त मांग पत्र में बताया गया कि पुलिस और पब्लिक के बीच संवाद स्थापित करने हेतु आयोजित की जाने वाली मीटिंगो में स्थानीय पत्रकारों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाए तथा सभी समाचार पत्रों को पुलिस थानों से संबंधित खबरों के लिए उसी थाने के किसी एक पुलिस अधिकारी या पुलिसकर्मी को नियुक्त किया जाए ताकि सभी पत्रकारों को थानों से संबंधित खबरें प्राप्त करने के लिए कठिनाई का सामना ना करना पड़े और उसी अधिकृत पुलिसकर्मी से संपर्क किया जाए इसके साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा स्थापित शांति समिति की बैठकों में भी पत्रकारों को आमंत्रित करने का सुझाव दिया गया पुलिस अधीक्षक ने तीनों पत्रकार संगठनों की मांगों को उचित मानकर शीघ्र आदेश जारी करने का आश्वासन दिया प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र ओरडिया, शहजाद खान, प्रकाश चपलोत, मुकेश राठी, अशोक शर्मा, मनीष दाधीच, दिलशाद खान, बृजेश शर्मा, अनिल राठी, पंकज पोरवाल, देवेंद्र द्विवेदी, गोविंद पायक, लोकेश तिवारी, विजय शुक्ला, जयेश पारीक, महावीर शर्मा, विकास जैन,,राज कुमार गोयल, राजेंद्र सिंह हाड़ा, विशाल शर्मा आदि पत्रकार उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।