दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

0
121

हनुमानगढ़। ग्राम पंचायत फेफाना तहसील नोहर के ग्रामीणों ने गुरूवार को जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी व जिला प्रमुख को जांच करवाकर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि तहसील नोहर में ईग्राम स्वराज.जीओवी.ईन पर निर्माण दशार्य जाने वाले कार्य धरातल पर कही भी नही हुये है। राजकोष दुरूपयोग की आंशका निवारण हेतु उक्त मामले में तुरंत जांच करवाने के संदर्भ में एवं ग्राम फेफाना का मूल मास्टर प्लान ग्राम पंचायत द्वारा उपलब्ध नही करवाये जाने एवं ग्राम पंचायत फेफाना में ग्राम पंचों की ग्राम पंचायत में बैठक नही करवाने के विरोध में कार्यवाही की मांग की है। ज्ञात रहे कि उक्त पोर्टल अधिकारिक बैव पोर्टल है इस लिए इस पर दिखाये जाने वाले समस्त जानकारी व तथ्य आरम्भिक सत्य ही माने जाते है। इस मौके पर पंच कैलाश शर्मा, पंच ताराचन्द सुथार, कुरडा़राम बिजारणीयां, बनवारी ज्याणी , व्रिजलाल शर्मा, सोहन स्वामी, औमप्रकाश ज्याणी, राजकुमार नाई, मोहन स्वामी, जसवंत फेफाना, विनोद जेलदार व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।