शीतला माता मन्दिर जागरण समपन्न

0
125

हनुमानगढ़। टाऊन में नगरपरिषद के नजदीक प्राचीन शीतला माता के मन्दिर शीतला सप्तमी के उपलक्ष्य में बुधवार को शीतला माता का जागरण मन्दिर प्रांगण में बड़ी धुम धाम नाम से हुआ। शीतला माता मंदिर कमेटी के विजय सिगची ने बताया की सर्व प्रथम मातारानी का पुजन सिगची परिवार व तलवाड़ीया परिवार की ओर से करवाया गया। पुजन अर्चना के बाद शीतला माता के जागरण का शुभारंभ हुआ। जागरण में स्थानिय भजन गायकयो ने गणेश वन्दना के साथ मातारानी के राजस्थानी भजनों से आये हुए भक्तो को रिझाया व सभी भक्त झुम ऊठे। शीतला माता के जागरण में विषेश रुप से किन्नर समाज महन्त श्री मति छन्नो बाई के शिष्य मैना बाई अपनी पुरी टीम के साथ मातारानी के धोक लगाकर नाचते हुए मैयारानी के भजन सुनाकर सभी भक्तों को नाचने पर विवश कर दिया।  मन्दिर पुजारी  रामकुमार के परिवार के बच्चों ने मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की। जागरण में महावीर प्रसाद सिगची, दीनदयाल तलवाड़ीया, प्रेम पारीक, सुन्दर लुहारी वाला , संजय सिगची, सुरेन्द्र तलवाड़ीया, कुन्दन मिढ़ा, प्रहलाद अग्रवाल, रविशंकर मुन्दडा, जयचन्द लाहोटी, सत्यनारायण, श्रवण जी, भीखाराम सेवदा, हेमन्त शर्मा, महेन्द्र बाढीया, महावीर प्रसाद कोकचा, इन्द्र निनाणीया, व श्री बालाजी भजन मण्ड़ल के सदस्यों ने  मातारानी के दरबार में मारवाड़ी भजनों के साथ शीतला माता की महिमा का गुणगान किया। अन्य सभी सदस्य व काफी तादात मे महिलाऐ थी। शीतला माता की आरती के साथ आये हुए सभी भक्तों को प्रसाद दिया गया और सुबह मातारानी के सवामण खीर का भोग लगाया गया। पुजारी रामकुमार ने धोक लगाने आये सभी भक्तों को प्रसाद व आर्शीवाद दिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।