संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के रामनिवास धाम का महाकुंभ पंच दिवसीय फूलडोल महोत्सव आज हर्षोल्लास धूमधाम के साथ संपन्न हुआ परंपरागत अनुसार राज परिवार के सदस्यों ने इतिहास के अनुसार विधिवत संतों का हाथ पकड़कर साथ चले और राम झरोखे में जाकर शाहपुरा क्षेत्र की जनता और रामसनेही भक्तों का अभिवादन कीया आचार्य, संतो ने आशीर्वाद प्रदान किया।अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के रामनिवास धाम में आज दोपहर को अभिजीत मुहूर्त में पीठेश्वर वर्तमान आचार्य जगतगुरु रामदयाल जी महाराज ने बारादरी में गादीजी पर विराजित होकर स्थानीय दूरदराज से आए सैकड़ों हजारों रामस्नेही भक्तों के सामने लगभग एक दर्जन चिठीयो का वाचन होने के पश्चात अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए वृंदावन धाम मैं चतुर्मास की घोषणा की और गोटकाजी प्रदान किया घोषणा के साथ ही सैकड़ों भक्त उत्साहित होकर रंगगुलाल उड़ाते हुए बैंडबाजो की मधुर धुन पर थिरकते हुए खुशी का इजहार किया।फूलडोल महोत्सव के पांचवे दिन पहले पहर के अंदर रामस्नेही धाम के सैकड़ों संतो ने वर्तमान आचार्य को चढ़ावा भेट किया भेख भंडारी शंभू राम जी, , जगवल्लभ राम जी, ,निर्मल राम जी, भजना राम जी, राम विश्वास जी,सहेज राम जी, मनसुख राम जी, दिग्विजय राम जी,तोताराम जी, ईश्वर राम जी, हरिराम जी,रमता राम जी, मस्त राम जी,सेवाराम जी, बोलता राम जी, पप्पू राम जी, रामकृपाल राम जी,ललित राम जी, धीरज राम जी,मुमुक्षु राम जी के साथ सैकड़ों रामस्नेही भक्त सिर पर चढ़ावा भेट की वस्तु लेकर धर्म सभा के स्थान से रामचरण द्वार से निकले और मेला परिसर से होते हुए रामनिवास धाम के मुख्य द्वार से होते हुए सूरजपोल तक पहुंचे और आचार्य को विधिवत परंपरागत अनुसार चढावा भेंट किया
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।