राउमावि मक्कासर में धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव

0
290

हनुमानगढ़। निकट गांव मक्कासर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि भूपेंद्र चौधरी, जिला प्रमुख कविता मेघवाल, नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल, उपसभापति अनिल खीचड़, नगर परिषद निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवा, जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर, पंचायत समिति सदस्य सुनीता देवी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत सरपंच बलदेव सिंह मक्कासर ने की। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर की गई। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा गणेश वंदना एवं सरस्वती वंदना के साथ की गई। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा हिंदी, पंजाबी, हरियाणवी, राजस्थानी गीतों पर सांस्कृतिक छटा बिखेरी। कार्यक्रम में खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एवं शिक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरपंच बलदेव सिंह मक्कासर ने कहा कि गांव मक्कासर खिलाड़ियों का गांव कहां जाने वाला गांव है। और उसी परंपरा को निरंतर गांव के खिलाड़ी बरकरार रखे हुए हैं। उन्होंने बताया कि कुश्ती में गांव की बेटी ने राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर गांव को गोरवान्वित किया है। विधायक प्रतिनिधि भूपेंद्र चौधरी ,जिला प्रमुख कविता मेघवाल, नगर परिषद सभापति गणेशराज बंसल ने समस्त ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि उन्हें गांव में विद्यार्थियों को हर सुख सुविधा मुहैया करवाने के लिए हर संभव सहायता की जाएगी। इस मौके पर प्रधानाचार्य विनोद तरड़, प्रधानाचार्य विमला कुमारी, सुभाष मक्कासर ,अनिल भाम्भू, वार्ड पंच राजाराम, सतीश सिडाना, चौधरी हंसराज गोदारा, ओम प्रकाश स्वामी, ओमप्रकाश सोहन सिंह ,जगजीत सिंह जग्गी,  जगदीश तंवर, रुलदू, शंकर जैन, महावीर सिहाग, रणवीर सिहाग, जगतार सिंह, मलक गोदारा, सोहन सिंह सिद्धू, वेद प्रकाश भाम्भू, विनोद भाम्भू, रामदयाल लिम्बा, गुरदीप सिंह, प्रीतम सिंह, विजयपाल, हनुमान दादरवाल सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।