हनुमानगढ़। युनाईटेड़ र्क्रु व सहारा नशामुक्ति केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में युवाओं द्वारा रविवार को नशामुक्त हनुमानगढ़ रैली का आयोजन किया गया। रैली को नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, बार संघ अध्यक्ष मनजिन्द्र सिंह लेघा, भारतीय किसान युनियन के प्रदेश सचिव अपारजोत बराड़ द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली जिला कलैक्ट्रैट से शुरू होकर शहर के मुख्य मुख्य मार्गाे से होती हुई शहर के हदय स्थल भगत सिंह चौक पर समपन्न हुई। रैली से पूर्व आयोजित में अतिथियों ने समस्त युवाओं को नशा का सेवन नहीं करने के लिए शपथ दिलाई गई। नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल ने कही कि नशा का त्याग करें और स्वच्छ व स्वस्थ्य समाज का निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाएं। स्वच्छ समाज के निर्माण के लिये नशा पान संबंधी आदतों को त्यागना जरूरी है। नशा सेवन से हमारा स्वास्थ्य बुरी तरह प्रभावित होता है। युवाओं में नशापान का चलन लगातार बढ़ रहा है जो चिता का विषय है। इस बुरी लत से निजात दिलाने के लिये लोगों को जागरूक होना जरूरी है।बार संघ अध्यक्ष मनजिन्द्र सिंह लेघा ने कहा कि यदि बड़े नशा करते हैं तो उससे बच्चों पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। बच्चे अपने समाज के बड़े व बुजुर्गों की गतिविधियों से प्रेरित होते हैं। इसलिये हम सभी को नशा सेवन करने से बचना चाहिए। ताकि देश की नौजवान पीढ़ी को नशा की बुरी लत से बचाया जा सके। भारतीय किसान युनियन के प्रदेश सचिव अपारजोत बराड़ ने कहा कि नशापान व्यक्ति के मस्तिष्क को प्रभावित करता है। इसकी वजह लोग कैंसर सहित अन्य बीमारियों के चपेट में आ सकते हैं। इसलिये सभी वर्ग के लोगों को नशापान संबंधी आदतों को त्यागना करना जरूरी है। नशा करने से मनुष्य का जीवन खतरे में पड़ जाता है। इसके अलावा पूरा परिवार ही गरीबी और बदहाली के गर्त में चला जाता है। शराब व नशा के सेवन से पति पत्नी में तनाव, घर में झगड़े, पैसे की बर्बादी होती है। इसलिए सुखी जीवन के लिए हर व्यक्ति को नशा से दूर रहना चाहिए। इस मौके पर राज लोइया, राहुल लाखटीया, मनीष, सीलु, अमित मेघवाल, जगदीश भुल्लर, मनजोत बराड़, खुशदीप रमाणा, कमल सिधु, नवीन परिहार, मोनु वर्मा, मयंक मोदी, रोहिताश वर्मा, अभय सिंह व अन्य युवा मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।