चुप्पी से बढ़ती है समस्या और झिझक छोड़ने से होता है समाधान- एएसपी

0
114

हनुमानगढ़। महावीर इंटरनेशनल अपेक्स और सेफ एक्सप्रेस की संयुक्त पहल, सरस्वती गर्ल्स कॉलेज में हुआ आयोजन हनुमानगढ़, महावीर इंटरनेशनल अपेक्स और सेफ एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में गरिमा प्रोजेक्ट के तहत महावीर इंटरनेशनल हनुमानगढ़ द्वारा जंक्शन स्थित सरस्वती गर्ल्स कॉलेज में श्झिझक छोड़ो चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एएसपी नीलम चौधरी, मुख्य वक्ता डॉ. शिप्रा शर्मा, विशिष्ट अतिथि पार्षद अंजना गौरव जैन, महाविद्यालय प्रबंधक समिति सचिव अमरनाथ सिंगला, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. श्यामसुन्दर शर्मा थे।  मुख्य अतिथि एएसपी नीलम चौधरी ने महावीर इंटरनेशनल और सेफ एक्सप्रेस की इस पहल को बेहद सार्थक बताते हुए कहाकि इस तरह के कार्यक्रमों की काफी जरूरत है। उन्होंने माना कि आज भी माहवारी जैसे शब्द का उपयोग झिझक के साथ किया जाता है जो हैरानी की बात है। बेटियों के साथ समय के अनुरूप शारीरिक परिवर्तन से संबंधित बातें शेयर करने की जरूरत है ताकि उसकी सेहत बेहतर हो सके। उन्होंने कॉलेज प्राचार्य डॉ. श्यामसुन्दर शर्मा से आग्रह किया कि वे छात्राओं को फिल्म पैडमेन जरूर दिखाएं। एएसपी ने कहाकि चुप रहने से समस्याएं बढ़ती हैं और झिझक छोड़ने से समस्याओं का निदान होता है। यही इस कार्यक्रम का मूलमंत्र है। वरिष्ठ पत्रकार गोपाल झा ने कहाकि चुप्पी और झिझक जैसे शब्द पिछड़ने के सूचक हैं। अगर जीवन में सफलता हासिल करनी है तो चुप्पी तोड़ना और झिझक को खत्म करना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहाकि कई बार चुप्पी के भयावह दुष्परिणाम सामने आते हैं, हमें इस पर गौर करने की जरूरत है। उन्होंने महावीर इंटरनेशनल के इस आयोजन को आवश्यक और प्रेरणास्पद बताया। पार्षद अंजना जैन ने कहाकि बेटियों के लिए यह कार्यक्रम ज्ञानवर्द्धक साबित होगा। इसके लिए आयोजक आभार के पात्र हैं। इससे पूर्व महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष वीर पदमचंद जैन, सचिव वीर संजय जैन, कोषाध्यक्ष वीर दीपक जैन, वीर राजेंद्र बैद, पूर्व पार्षद वीर गौरव जैन, उद्यमी वीर जयपाल जैन, वीर सुभाष बांठिया, वीर शांति लाल बैद जन कल्याण समिति सचिव अमरनाथ सिंगला, उपाध्यक्ष लखवीर सिंह मान, राजकीय पॉलिटेकनिक कॉलेज के प्राचार्य वीर आनंद जैन, वीर पवन सरावगी आदि ने अपनी बात रखी। महावीर इंटरनेशल के अध्यक्ष वीर पदमचंद जैन ने कहाकि संस्था ने टाउन में कई कार्यक्रम करवाए। सरस्वती गर्ल्स कॉलेज में आयोजन जरूरी था। ताकि हमारी बेटियों की भी झिझक दूर हो सके, ज्ञानवर्द्धन हो सके। सचिव वीर संजय जैन ने गरिमा प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहाकि इस प्रोजेक्ट को राजस्थान में लागू किया गया है। इसके तहत हनुमानगढ़ जिले के प्रमुख शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, जिनके दूरगामी परिणाम आएंगे। इस मौके पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। इस अवसर पर सरस्वती स्कूल की प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा रस्तोगी उपस्थित रही। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. श्यामसुंदर शर्मा ने आभार जताया। मंच संचालन श्रीमति कंचन शर्मा ने किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।