विद्यालय में वार्षिकोत्सव “उडान 2022” का हुआ आयोजन

0
155

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। तसवारिया बांसा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे सोमवार को राज्य सरकार व शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार वार्षिकोत्सव उडान 2022 का आयोजन सरपंच प्रतिनिधि शंकर लाल गुर्जर प्रधानाचार्य अनिता मीणा भारतीय किसान संघ तहसील अध्यक्ष रतन लाल वैष्णव मुख्य अतिथि सुवालाल चोधरी, रामप्रकाश सेन, ग्राम विकास अधिकारी सुरजकरण लड्डा , रतन लाल जागींड, राधाकिशन खटीक के सानिध्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने शानदार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य, कविताओं व लोक गीतों की प्रस्तुतियां देकर समारोह में समां बांध दी। इसी मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पूर्व विद्यार्थी सम्मान, भामाशाह सम्मान, प्रतिभा प्रोत्साहन सम्मान किया गया | राजकीय विद्यालय वर्तमान समय में शिक्षा की चुनौतियों का सामना करते हुए नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं वह किसी भी स्तर पर निजी विद्यालयों से पीछे नहीं है 21वीं सदी के भारत में शिक्षा के मायने बदल रहे हैं अब गांव का छात्र भी इंटरनेट के माध्यम से घर बैठकर शिक्षा की आवश्यकताओं को पूर्ण कर सकता है, उक्त विचार वार्षिकोत्सव ‘उड़ान 2022’ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य अनिता मीणा ने विचार व्यक्त किए। रतन लाल वैष्णव ने अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने पर बल देते हुए बच्चों को सरकारी विद्यालय में प्रवेश दिलाने व अभिभावक स्वयं को भी विद्यालय से लगातार जुड़े रहने की अपील की, साथ ही जन सहभागिता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जनसहयोग से ही विकास में चार चांद लग सकते हैं। शैक्षिक उन्नयन हेतु नवाचारों से मार्गदर्शन करते हुए सरकार व शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी विद्यालयों में इस प्रकार की अनूठी पहल को विद्यालय विकास व विद्यार्थी हित में काबिले तारीफ बताया। इस अवसर पर एसएमसी व एसडीएमसी सदस्य, ग्रामीणजन, अभिभावक एवं मातृशक्ति मौजूद रहे तथा विद्यालय विकास एवम् भौतिक संसाधन जुटाने हेतु अपना सहयोग प्रदान किया | कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य मीणा ने विद्यालय की गतिविधियों एवं भावी कार्यक्रमों की जानकारी दी साथ ही अतिथियों, सज्जनों व मातृशक्ति का धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।