हनुमानगढ़। नई धान मंडी हनुमानगढ़ जंक्शन में समस्त व्यापारियों के सहयोग से शहर की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना को लेकर आयोजित संगीतमय नौ दिवसीय श्रीराम कथा का का आगाज रविवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा के मुख्य यजमान व्यापारी प्यारेलाल बंसल द्वारा सपरिवार विधिवत पूजा अर्चना करवाई जिसके पश्चात नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां व समस्त व्यापारियों द्वारा जय श्री राम के नारों के साथ कलश यात्रा को रवाना किया। कलश यात्रा जंक्शन नवदुर्गा मन्दिर धर्मशाला प्रागंण से आरम्भ होकर धान मण्डी की प्रक्रिमा करते हुए कथा स्थल पर समपन्न हुई। कलश यात्रा में विशेष बात यह रही कि मुख्य यजमान प्यारेलाल बंसल व उनकी धर्मपत्नी द्वारा नंगे पांव कलश यात्रा में भाग लिया। आयोजन समिति के सदस्य अमरनाथ सिंगला ने बताया कि हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी शहर की सुख स्मृद्धि व खुशहाली की कामना के लिए संगीतमय नौ दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन करवाया जा रहा है। उक्त कथा का वाचन नवल बिहारी शर्मा के मुखारबिंद से होगा। कथा का समापन 22 मार्च को हवन यज्ञ में पूर्णाहुति व विशाल भंडारे के साथ होगा। इस मौके पर व्यापारी अनिल बंसल, सुरेन्द्र बलाडिया, रमेश जिन्दल, रमेश सिंगला, संदीप अग्रवाल सहित अन्य व्यापारी मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।