हनुमानगढ़। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 36 महिलाओं द्वारा दिल्ली से कन्याकुमारी तक मोटरसाइकिल भ्रमण के दौरान हनुमानगढ़ पहुंचने पर रेड क्रॉस सोसायटी हनुमानगढ़ द्वारा कलेक्ट्रेट के सामने रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष जिला कलेक्टर नथमल डिडेल के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर समस्त महिलाओं का तिलक लगाकर माला पहनाकर एवं रेड क्रॉस सोसाइटी हाइजेनिक किट देकर उनका अभिनंदन किया। रेड क्रॉस सोसायटी कोऑर्डिनेटर रामनिवास मांडण ने बताया कि आमजन को बेटा बेटी में समानता का संदेश देने के लिए बीएसएफ द्वारा यह रैली निकाली जा रही है। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी पर यह महिलाएं दिल्ली के मुख्य समारोह की परेड में भाग लेती हैं। और बाइक पर स्टंट भी करती हैं। उन्होंने बताया कि उक्त हाइजेनिक के रेड क्रॉस दिल्ली कार्यालय से पैकिंग होकर प्रत्येक जिला मुख्यालय पर गई है। जोकि विशेष तौर पर महिलाओं के लिए तैयार की गई है। इस मौके पर क्लब सदस्य भारतेंदु सैनी, मोहित बलाडिया, डॉ राम सिहाग, राहुल मांडण, गुरपिंदर सिंह केपी, सुरेश बिश्नोई पीआरओ, एडवोकेट नितिन छाबड़ा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।