ढीकोला गांव के आर्टिस्ट शिव माली ने फिर एक बार शिखा शर्मा के साथ वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड बनाया।

0
914

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। ‌यह रंगोली इंदौर में बनाई गई इंटरनेशनल आर्टिस्ट शिखा शर्मा एवम् टीम ने मिलकर बनाई टीम में ढीकोला के आर्टिस्ट शिव माली भी इंदौर में खंडवा रोड़ स्थित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय स्कूल ऑफ़ योगा के ग्राउंड पर 12000 हजार वर्गफीट की रंगोली बनाई हे 6 टन रंग का उपयोग करके शिखा की टीम में 20 मेम्बर ने 2 दिन 2 रात लगातार काम करके ये रंगोली पूरी तैयार की हे रंगोली में 12 चहरे बनाए गये अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रो में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओ की रंगोली बनाई
‌इस अवसर पर उपस्थित देवी अहिल्‍या विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. रेणु जैन, अधीक्षक, केन्‍द्रीय जेल इन्‍दाैैर श्रीमती अलका सोनकर एवं अधीक्षण यंत्री ,श्री महेश शर्मा एवं अन्‍य गणमान्‍य अतिथियों द्वारा सुश्री शिखा शर्मा, निगम की सफमाईमित्रों एवं कथक डांसर डॉ. रागिनी मक्‍खर को स्‍मृति चिन्‍ह प्रदान कर सम्‍मानित किया गया और शिखा टीम के लिए ख़ुशी की बात हे की यह रंगोली बनाकर उन्होंने अपना नाम वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज किया हे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।