पलेदार मजदुर यूनियन के 13वें सम्मेलन का आयोजन

0
116

हनुमानगढ़। सेंट्रल वेयर हाउस पलेदार मजदुर यूनियन (सीटू) का 13 समेलन शहीद भगत सिंह यादगार केन्द्र लाल चौक पर झंडारोहण कर कॉमरेड इकबाल खान, कॉमरेड शिव कुमार, कॉमरेड विपिन कुमार की सयुक्त अध्यक्षता मे संपन्न हुआ सम्मेलन में जनवादी आंदोलनों में शहीद हुए मजदूरों, किसानों व देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए जवानों को दो मिनट का मोन रखकर श्रधांजली दी गई सम्मेलन का संचालन कॉमरेड आमिर खान ने किया  सम्मेलन को  लोड अनलोड मजदूर यूनियन के अध्यक्ष कामरेड गुरनायब सिंह ,अनाज मंडी के अध्यक्ष कॉमरेड वलीशेर ,मां जगदंबा मजदूर यूनियन के सचिव कॉमरेड कपिल देव ने बधाई संदेश दिया समेलन कि विधिवत् शुरुआत करते हुए सीटू के राज्य उपाध्यक्ष कॉमरेड रामेश्वर वर्मा ने कहा कि यह समेलन बहुत ही कठिन दौर में हो रहा है केंद्र की मोदिनित भाजपा सरकार लगातार मजदूरों को चंद पूंजीपतियों का गुलाम बनाना चाहती है लगातार मजदूरों पर हमले कर रही है और मजदूरों की कुर्बानियों से बने हुए 44 श्रम कानूनों को बदलकर 4 कोड में बदल दिया है जिसको लेकर दस केंद्रीय श्रमिक संगठन संघर्ष कर रहे हैं इसी के अंतर्गत आने वाली 28, 29 मार्च को केंद्रीय श्रमिक संगठनों के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर दो दिवसीय आम हड़ताल मैं ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया इसके बाद सचिव द्वारा पिछले समेलन से लेकर अब तक हिसाब किताब की रिपोर्ट पेश की गई जिसे सर्व सहमति से पास किया गया इसके बाद 9 सदस्य कमेटी का गठन किया गया जिसमें सर्व सहमति से अध्यक्ष अमित कुमार ,कोषाध्यक्ष गुरप्रेम सिंह ,सचिव अमित मंडल, उपाध्यक्ष जीत कुमार, आमिर खान शिवकुमार रणजीत सिंह जसपाल सिंह को कमेटी सदस्य चुना गया सम्मेलन का समापन सीटू जिला अध्यक्ष कॉमरेड आत्मा सिंह, सीटू जिला सचिव कामरेड शेर सिंह शाक्य ,सीटू जिला सह सचिव कामरेड बहादुर सिंह चौहान ने किया

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।