हनुमानगढ़। जंक्शन की उज्जवल क्लासेज में बुधवार को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए कैरियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार के मुख्य वक्ता जिला अहिंसा बोर्ड के संयोजक तरुण विजय, बाल कल्याण समिति सदस्य विजय सिंह चौहान थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान निदेशक गुरदीप मशाल ने की। सेमिनार को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता जिला अहिंसा बोर्ड के संयोजक तरुण विजय ने कहा कि बिना मेहनत के किसी को भी सफलता नहीं मिलती है। सफलता उसी को मिलती है जो अपने लक्ष्य को पाने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करता है और कभी भी हार नहीं मानता। यह उस व्यक्ति पर निर्भर है कि वह अपने कार्य को सफल बनाने में किस हद तक अपनी शक्ति को लगा रहा है और मेहनत कर रहा है। उन्होंने कहा कि जो लोग आसन तरीके और रास्ते को चुनते हैं या अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के शॉर्टकट को चुनते हैं वह अपने सफलता के रास्ते को और भी कठिन बनाते चले जाते हैं। बाल कल्याण समिति सदस्य विजय सिंह चौहान ने कहा कि सफलता कोई शॉर्ट्कट नहीं बल्कि एक सीडी है जिसे एक-एक करके धीरे-धीरे ज्ञान के साथ पाया जाता है। ऐसे बहुत सारे लोग होते हैं जो गलत रास्तों का इस्तेमाल करके सफलता आपने की कोशिश करते हैं और कुछ लोग पा भी लेते हैं परन्तु ऐसी सफलता कुछ ही दिनों के लिए होता है। इस मौके पर संस्था की ओर से विद्यार्थियों को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में संस्था संचालक सुभाष पटीर ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर पुष्पा, रमनदीप सिंह, संस्था संस्थापक मोहित शर्मा सहित समस्त स्टाफ मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।