जिला संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा उपखंड क्षेत्र में कल रात और आज दोपहर से बारिश और ओले गिरने से खेतों में खड़ी हुई फसलों को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ।
जानकारी के अनुसार शाहपुरा उपखंड के 39 ही पंचायतों में अचानक आई बारिश से और ओलावृष्टि से किसानों की उम्मीदों पर पानी फिर गया और खेत में खड़ी फसलें चौपट हो गई और खेतों में पानी भर गया और ओले की चादर बिछ गई जिन किसानों ने फसलों की कटाई कर ली थी वह खेत में पड़ी पड़ी मूल्य हीन हो गई किसानों का कहना है कि भगवान ने बहुत बड़ा अन्याय किया है पहले तो कोरना जैसी महामारी एवं महंगाई से मुकाबला कर रहे थे और इस बार अच्छी फसल की उम्मीद जागी तो फसल कटाई के पश्चात और अच्छी फसल को बारिश हो और ओलावृष्टि से किसानों की उम्मीदों पर पानी फिर गया और फसल खराबे को लेकर सरकार से मदद की उम्मीद जताई है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।