मंदबुद्धि बच्चों के साथ बच्चियों को सिखाये आत्मरक्षा के गुर

0
405

हनुमानगढ़। भविष्य सुधार विकास सेवा संस्थान के द्वारा संचालित मंदबुद्धि मूक-बधिर बच्चों के लिए साक्षरता अभियान के तहत मंगलवार को महिला दिवस पर बालिका विद्यालय हनुमानगढ़ जंक्शन की बच्चियों के साथ मंदबुद्धि मूक-बधिर बच्चों  को शारीरिक शिक्षक कमलजीत कौर के द्वारा आत्मरक्षा के गुर दिये गये। डीईओ सीमा भल्ला के द्वारा बच्चियों को अपनी सुरक्षा कैसे करें की बहुत अच्छे से जानकारी दी। मुख्य अतिथि डीईओ सीमा भल्ला , विशिष्ट अतिथि बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष जितेंद्र गोयल, पी,टी,आई कमलजीत ,लेक्चरर बालिका विद्यालय ओम नांदेवाल ,वार्ड पार्षद भगवती देवी, एडवोकेट मंजू , एडवोकेट महेंद्र पुनिया थे। इसी के साथ डिप्टी सिंह चरण सिंह हनुमानगढ़ हाल ऑस्ट्रेलिया जिन्होंने इन बच्चों के लिए 40 हजार का वाटर कूलर का सहयोग किया है । संस्था में अतिथियों ने संस्था टीम के द्वारा किए जा रहे कार्य की बहुत सराहना की जब उन्होंने मंदबुद्धि मूक बधिर बच्चों की एक्टिविटी देखीद्य अध्यक्ष मोनिका जांगिड़ ने सभी का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सुरेंद्र पूनिया, लखविंदर सिंह , अंबिका सोनी, आकाश ,कामना मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।