लायंस क्लब हनुमानगढ़ द्वारा मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस

0
210

हनुमानगढ़। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में लायंस क्लब हनुमानगढ़ द्वारा सरस्वती कन्या महाविद्यालय जंक्शन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे अतिथि के रूप में अपर जिला एवं सेशन न्यायधीश और सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संदीप कौर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रतिभा देवठिया, अग्रवाल समाज महिला विंग की अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल, स्थाई लोक अदालत सद्स्य शकुंतला भाटीवाल, बार संघ पुस्तकाय अध्यक्ष कु. पुनम शर्मा, समाजसेवी श्री मती सुमन चावला, सरस्वती कन्या महाविद्यालय – जन कल्याण समिति के सचिव अमरनाथ सिंगला थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. श्याम सुंदर शर्मा शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके स्वागत भाषण लायंस क्लब इंटरनेशनल के जोन चेयरमैन एमजेएफ लायन मोहित बलाडीया द्वारा हुई। जहां एक और अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रतिभा देवठिया द्वारा बच्चियों को आज के युग में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया कि हम भी आप जैसे ही स्टूडेंट थे और आने वाले समय में आप भी आगे बढ़ सकते हैं वही दुसरी और अपर जिला एवं सेशन न्यायधीश और सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संदीप कौर द्वारा आज के दौर में महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए पुरुषों के सहयोग का भी धन्यवाद करते हुए आजकल चल रहे लोक अदालत के प्रकरणों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। सुमन चावला जी द्वारा सरस्वती कॉलेज कैंपस के बारे में अपने विचार सांझा किए गए। आज के कार्यक्रम में सरस्वती कॉलेज की स्टूडेंट्स कृष्णा स्वामी, सुरजीत कौर, आंकांशा, गरिमा को सम्मानित किया गया। कृष्णा स्वामी द्वारा विपरीत परिस्थितियों में भी कैसे मुकाम पाया जा सकता है इसके बारे में विचार बताए। इस मौके पर जीवन में संघर्ष कर उच्च मुकाम हासिल करने वाली बेटियों को स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। मंच संचालन सचिव लायंन राम निवास मांडण द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में लायंस क्लब हनुमानगढ़ के संस्थापक लायंन सुरेश महिपाल, जोन चेयरमैन एमजेएफ लायंन मोहित बलाडीया, अध्यक्ष लायंन कमलजीत सैनी, सचिव लायंन राम निवास मांडण,लायंन मेघराज गर्ग, लायंन नरेश पाहवा, लायंन अनिल गगनेजा, लायंन छगन लाल महाजनी ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।