राष्ट्रीय युवक परिषद ने चलाया खुशियां बुजुर्गों के संघ अभियान

0
113

हनुमानगढ़। राष्ट्रीय युवक परिषद हनुमानगढ़ द्वारा चलाई गई अभियान खुशियां बुजुर्गों के संग के तहत सोमवार को परिषद के जिला संयुक्त सचिव राजेश कुमार धूड़िया के पुत्र राजन धूड़िया एवं पुत्रवधू अनु धूड़िया की प्रथम वैवाहिक वर्षगांठ बुजुर्गों के संग मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नवनीत शर्मा, विशिष्ट अतिथि जिला श्रम अधिकारी अमरचंद लहरी, दिनेश कुमार चौधरी, वन विभाग से एसीओ राजीव गुप्ता, पुलिस विभाग से सीआई इंदर सिंह मीणा, सेवानिवृत्त डिप्टी कमांडेट ओमप्रकाश बड़गुर्जर, चंडीगढ़ अस्पताल से ऋषभ गुप्ता, दंत विशेषज्ञ प्रथम अरोड़ा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रवीन जैन ने की। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा बुजुर्गों को गर्म वस्त्र एवं मिठाइयां वितरित कर की। जिला अध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया कि परिषद द्वारा संकल्प अभियान खुशियां बुजुर्गों के संग चलाया गया है। उक्त अभियान के तहत हर खुशी व त्योहार परिषद द्वारा बुजुर्गों के साथ मनाया जाता है और साथ ही उन्हें उनकी जरूरत की आवश्यकता अनुसार वस्तुएं भेंट की जाती है। इस मौके पर गिरिराज शर्मा, शंकर लाल सैनी, किशोरीलाल, शुभम सारड़ा द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर सचिन त्यागी, दिनेश शर्मा, लक्ष्मीराम स्वामी ,मुकेश शर्मा, राजेंद्र सिंह, चमकौर सिंह, मदन घोटिया, ओम प्रकाश सहित अन्य परिषद सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।