पाटियों खेडा में देवनारायण भगवान के मन्दिर से शुरू हुई कलश यात्रा।

0
251

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। रायला क्षेत्र के पाटियों का खेडा में देवधणी दरबार में ग्राम की महिलाओं के द्वारा शनिवार को व्रत के उद्यापन पर कलश यात्रा का निकाली गई ।
ईरांस ग्राम पंचायत के पाटियों का खेडा में 60 महिलाओं के द्वारा शनिवार व्रत उद्यापन पर सवा बारह बजे से देवनारायण मन्दिर पर पूजा अर्चना के बाद डीजे के साथ मुख्य मार्गो से कलश यात्रा शुरू हुई जो कि गांव के मुख्यमार्गों से होते हुए बालाजी मंदिर , रामदेव जी मंदिर , महादेव जी मंदिर होते हुए देवधणी के कलश यात्रा का समापन हुआ। वही महिलाओं के द्वारा रंगबिरंगे कपड़ो में आभूषण धारण किये हुए कलश यात्रा में डीजे के संग नाचते गाते हुए चल रही थी जिसके बाद महिलाओं के पीहर पक्ष से कपड़े भी पहनाए गये ओर वही पुजारी नानूराम गुर्जर ने बताया की भगवान देवनारायण के लापसी का प्रसाद भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया।इस दौरान हीरालाल गुर्जर सत्तू गुर्जर , रामेश्वर गुर्जर ,केदार वैष्णव ,नारायण गुर्जर , हरफुल गुर्जर , शिवराज गुर्जर , हेमराज गुर्जर , ओमप्रकाश गुर्जर ,रतन गुर्जर ने कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।