व्यर्थ के खर्चों पर अंकुश लगाए, शिक्षा पर करें खर्च-मीणा

0
133

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। मेवाड़ आम चौखला मीणा समाज की मीटिंग मांडलगढ़ त्रिवेणी संगम भगवान महादेव मंदिर परिसर धार्मिक स्थान पर रखी गई। पंच पटेल एवं कार्यकारिणी के सदस्यों ने निर्माणाधीन धर्मशाला के अग्रिम निर्माण कार्य पर विचार विमर्श किया और नया निर्माण कार्य पुनः चालू करने का प्रस्ताव लिया गया। समाज का प्रत्येक परिवार व्यक्ति व्यर्थ के खर्चों पर अंकुश लगाकर शिक्षा पर खर्च करें। बालिका शिक्षा को बढ़ावा दें, जिससे समाज का संपूर्ण विकास हो सके अपने अधिकारों के लिए संगठित हो यह बात बैठक में मेवाड़ आम चौखला मीणा समाज अध्यक्ष व जिला प्रभारी महावीर मीणा शाहपुरा ने रविवार को कहीं।मीटिंग में
अध्यक्ष महावीर मीणा शाहपुरा, संरक्षक किशना मीणा ,कोषाध्यक्ष कालू मीणा सचिव जमना मीणा, लादू मीणा,कैलाश मीणा, गोपाल मीणा,डूंगर सिंह मीणा, रतन मीणा, मगना मीणा, शंकर मीणा, कजोड़ मीणा, मांगी लाल मीणा, बालू मीणा, ब्रह्मा मीणा,नाना मीणा, भोलू मीणा, सूरजमल मीणा सहित मेवाड़ मीणा समाज के पंच पटेल कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।