रामनगर में मनाया फागोत्सव

0
242

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा कस्बे के रामनगर में फाग उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें रामनगर की दर्जनों महिलाओं ने रामनगर के चौक में आकर्षक फूलों की सजा कर लड्डू गोपाल की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत फाग उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया और भजन फाग के गीत गानों की तर्ज पर बने भजनों पर नाचते गाते हुए भगवान कृष्ण की गोपियां बनकर भगवान कृष्ण के प्रेम में भाव विभोर होकर आकर्षक नृत्य किया इसमें इस मौके पर बालिकाओं ने राधा और कृष्ण की वेशभूषा पहनकर राधा कृष्ण का स्वरूप रचाया महिलाओं ने सतरंगी और पीले वस्त्र पहन कर माहौल को चार चांद लगा दिया इस मौके परभागिरथी छीपा, किरण छीपा,मधु अजमेरा, पूनम पोडंरिक,मधु जिनगर,हेमा, सावित्री नामा रश्मि नाभि रेखा निर्माण सीमा शर्मा नितु काबरा, सुजाता वैष्णव,मंजु,सुभाष गुजराती, स्वदेश,निहारी जाट,मधु वैष्णव आदि भक्तजन मौजूद रहे फाग महोत्सव में रंग अबीर और फूलों से होली खेली गई और कृष्ण भगवान को रंगों में सराबोर किया महा आरती के पश्चात महाप्रसाद का वितरण किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।