झिझक छोड़ो, चुप्पी तोड़ो खुल कर बोलो कार्यशाला का आयोजन

0
234

हनुमानगढ़। महावीर इंटरनेशनल हनुमानगढ़ केंद्र के द्वारा झिझक छोड़ो चुप्पी तोड़ो खुल कर बोलो कार्यशाला का आयोजन किया गया सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया वीर दीपक गोयल के द्वारा शुरुआत महावीर इंटरनेशनल की प्रार्थना से की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद पार्षद वीर अर्चित अग्रवाल ने कहा कि महावीर इंटरनेशनल का यह एक सहारानिय कार्य हैं कि वह डॉक्टर के माध्यम से बच्चियों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी स्कूलों में दे रहे हैं और बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रहे हैं। सचिव संजय जैन ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल अपेक्स एवं सेफ एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में महावीर इंटरनेशनल हनुमानगढ़ द्वारा निशुल्क सेनेटरी पैड का वितरण किया जा रहा है गरिमा प्रोजेक्ट के प्रथम फेज में राजस्थान राज्य के 21 शहरों और कस्बों में 30 केंद्रों के माध्यम से 153 विद्यालय एंव महाविद्यालयों में इस कार्यक्रम का आगाज किया गया है इसके अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हनुमानगढ़ टाउन (फोर्ट) एंव राजकीय प्राथमिक विद्यालय हनुमानगढ़ टाउन दोनों स्कूलों में सेनेटरी पैड का वितरण किया गया। वीर राजेंद्र बैद ने बताया की महावीर इंटरनेशनल भारत की एक ऐसी भारतीय संस्था है जिसके पूरे विश्व में सेंटर स्थापित हैं पूर्व अध्यक्ष वीर जयपाल जैन एंव प्रिंसिपल श्रीमती मंजू यादव द्वारा विचार व्यक्त किए गए। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में डॉ नम्रता बंसल (बठिंडा सर्जिकल हॉस्पिटल) के द्वारा माहवारी के समय स्वच्छता की जानकारी के विषय पर साइंटिफिक जानकारी दी गई बच्चों ने भी खुलकर अपने प्रश्न किए डॉ नम्रता बंसल द्वारा उन्हें सरल भाषा में अच्छी तरह से बताया। कार्यक्रम के अंत में सचिव वीर संजय जैन, वीर राजेंद्र बैद, जयपाल जैन दीपक गोयल के द्वारा मुख्य अतिथि वीर अर्चित अग्रवाल, डॉ नम्रता बंसल, प्रिंसिपल मंजू यादव एंव प्रिंसिपल हंसराज बिस्सु को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।