इनरव्हील क्लब ने जरूरतमंद बच्चों को बांटे जुते व जुराबे

0
216

हनुमानगढ़। इनरव्हील क्लब हनुमानगढ़ द्वारा शनिवार को जंक्शन राजकीय संस्कृत विद्यालय सेक्टर 6 में जरूरतमंद परिवार के बच्चों को जूतों एवं जुरबो का वितरण किया गया। कार्यक्रम के तहत इनरव्हील क्लब द्वारा विद्यालय के लगभग 120 से अधिक विद्यार्थियों को जूतों एवं जुराबो का वितरण किया गया। ज्ञात रहे कि क्लब द्वारा समय-समय पर विद्यार्थियों की आवश्यकता अनुसार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सहायता की जाती है। क्लब उपाध्यक्ष प्रो सुमन चावला ने बताया कि हर वर्ग के विद्यार्थियों को शिक्षा से जोड़ने के लिए क्लब द्वारा विभिन्न अभियानों के माध्यम से जरूरतमंद परिवार के विद्यार्थियों की सहायता की जाती है।  उन्होंने बताया कि शनिवार को रोटरी क्लब के टीच मिशन मैं अपनी सहभागिता देते हुए क्लब द्वारा संस्कृत विद्यालय हनुमानगढ़ जंक्शन में 120 बच्चों को जूता मोजा का वितरण किया। वितरण समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय प्रिंसिपल प्रकाश शास्त्री ने इनरव्हील क्लब द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चों को प्रोत्साहन तो मिलता ही है साथ ही बच्चों में सेवा सहयोग की भावना बढ़ती है। इस मौके पर पूर्व जिला चेयरमैन मंजुला गर्ग, कोषाध्यक्ष नीलम जैन सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।