राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीलिया में वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह का हुआ आयोजन।

0
384

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। उपखंड क्षेत्र के बीलिया स्कूल में पिईईओ राजेश कुमार चौहान की अध्यक्षता में कक्षा 12 के विद्यार्थियों का विदाई एवं वार्षिक उत्सव का आयोजन हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण से हुआ ।छात्र छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक एवं देश भक्ति गानों से कार्यक्रम में समा बांध दिया। संस्था द्वारा कक्षा 10 के छात्र कुलदीप सिंह राणावत का एथलेटिक्स में राज्य स्तर पर भाग लेने पर और कक्षा 10 के ही छात्र महेंद्र जाट का 98% अंक आने पर सम्मान किया गया। कक्षा 12 के विद्यार्थियों ने विद्यालय में अपनी ओर से स्मृति स्वरूप अलमारी भेंट की गई। संस्था प्रधान राजेश चौहान ने विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों और विकास के हुए कार्यों के बारे में बताया इसके साथ ही उन्होंने सरपंच से शौचालय निर्माण की और विद्यालय बिल्डिंग कि जल्द से जल्द वित्तीय स्वीकृति दिलवाने की मांग की गई। जिस पर सरपंच ने अगले सत्र से पहले शौचालय निर्माण का आश्वासन दिया। विद्यालय भवन के लिए मेघवाल से मिलकर जल्द से जल्द वित्तीय स्वीकृति जारी करवाने के लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में गोविंद भारद्वाज, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामलाल जाट,अर्जुन बेरवा पंचायत समिति सदस्य सांवर लाल गुर्जर, चंद कुमावत शिवराज सेन महावीर जाट भेरू लाल गुर्जर रामचंद्र बेरवा सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे विद्यालय परिवार द्वारा सभी भामाशाओं ओर गणमान्य अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया। गांव के भामाशाऔं द्वारा विद्यालय को ₹25 हजार के आर्थिक मदद की गई।मंच का संचालन मोहन शर्मा और मीनाक्षी मैडम ने किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।