बकाया फसल बीमा क्लेम की मांग, 21 को करेगे प्रदर्शन

0
347

हनुमानगढ़। अखिल भारतीय किसान सभा जिला कमेटी हनुमानगढ़ द्वारा बकाया फसल बीमा क्लेम के संबंध में प्रेस वार्ता आयोजित की गई।जिसमें किसान सभा के जिलाउपाध्यक्ष कॉमरेड मंगेज चौधरी के ने कहा कि बैंक व बीमा कंपनी की गलतियों के कारण करोड़ो रूपये का क्लेम बकाया जो इस प्रकार ह रबी 2018 का तूफान के कारण 10066 किसानों का क्लेम अभी तक बाकी है ।2019 से आज तक बंद खाता धारकों का अभी तक क्लेम जारी नही हुआ।रबी 18,19 में आंधी तूफान के कारण खराब हुई फसलो का क्लेम नही आया।ाबब धारको की मृत्यु के बाद आज तक उनके वारिसों को क्लेम नही मिला जबकि क्लेम खातों आ चुका ह।रबी20,21ओलावृष्टि से पटवार मंडल पाण्डुसर, निमला, लालनिया, खरसन्दी, दलप्तपुरा,सुरपुरा, लालाना, सहित अन्य गांवों में 50 प्रतिसत से ज्यादा खराब हुवा था,उनका क्लेम नही आया।रबी 20,21में कंपनी ने जो क्लेम जारी किया वो लगभग पटवार मंडलो में 4 हजार से 5 हजार प्रति बीघा के हिसाब से आया ह ,इसलिए सांख्यकी विभाग वास्तविक उपज के आंकड़े जारी करे ताकि किसानों को पूरा क्लेम मिले।वर्ष 19 के बाद ंपब कंपनी राजस्व विभाग,ओर कृषि विभाग के आंकड़ो को सही नही मानकर आपत्ति लगाई और किसानों का क्लेम रूकवा दिया।जबकि कंपनी प्रतिनिधि क्रॉप कटिंग में साथ रहते ह।कंपनी द्वारा लगभग 10 हजार किसानों की पॉलिसी वेरीफाई नही कर रही जिससे करोड़ों रुपए का क्लेम रोक रखा ह।मंगेज चौधरी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार एक दूसरी की जुमेवारी का बहाना बनाकर किसानों को फुटबाल बना रखा है आबि रबी 2021 का 300 करोड़ रुपए पर कम्पनी कुंडली मार कर बैठी है और किसानों को एसीबी के नोटिसों से डरा कर करोड़ो रुपए डकारने की फिराक में है जिसे सहन नही किया जाएगा पोर्टल मिस मैच के मामले में भी कंपनी ने बेको के साथ सेटिंग करके पिछले 5 साल में करोड़ो रुपए का भुगतान रोक रखा है । उन्होंने बताया कि अगर समय रहते मांगे नही मानी गयी तो 14 मार्च को नोहर उपखंड कार्यालय पर पड़ाव ओर 21 मार्च को पूरे जिले में प्रदर्शन किया जाएगा प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुरेन्द्र शर्मा जगजीत जग्गी ओम स्वामी जगदीश सारस्वत नोहर तहसील सचिव सुरेश स्वामी रणवीर खिंची सन्दीप वर्मा  आदि मौजूद थे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।