जिला संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा की राजनीति से जुड़ी एक दुखद खबर आ रही है,कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ और दिग्गज नेता रह चुके खामोर निवासी घनश्याम त्रिवेदी ने 90 साल की उम्र में भीलवाड़ा स्थित बांगड़ चिकित्सालय में अंतिम सांस ली। पेरेलाइसीस की शिकायत के चलते 3 दिन पहले अस्पताल में भर्ती करवाया था बीती रात 10 बजे उनका देवलोक गमन हो गया।जानकारी के अनुसार वरिष्ठ कांग्रेस नेता घनश्याम त्रिवेदी सन 1947 जब देश आजाद हुआ तब से राजनीति में हिस्सा ले रहे थे तकरीबन 40 साल से राजनीति की सक्रियता धीरे धीरे कम करने लगे व व उनके पुत्र दुर्गा शंकर त्रिवेदी ने राजनीति में कदम रखा,दुर्गा शंकर त्रिवेदी भी जिला कांग्रेस कमेटी में पधाधिकारी रह चुके व 5 साल उप सरपंच भी रहे।जानकारी के अनुसार वरिष्ठ कांग्रेस नेता त्रिवेदी को कहीं बार सरकारी नोकरी का ऑफर राजनीतिक संगठनों द्वारा दिया गया लेकिन स्वीकार नही किया।देश के आजादी के वक्त भी राजनीति के मैदान के करीब थे त्रिवेदी, 55 वर्ष का सक्रिय राजनीति केरियर में कहीं बड़े बड़े पदो पर मनोनीत रहे। सन 1978 में इमरजेंसी के वक्त इंदिरा गांधी को जेल में रखा था।त्रिवेदी भी भीलवाड़ा जिले से 462 व्यक्तियो के साथ 9 दिन तक जेल में रहे थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।