ब्राह्मण समाज द्वारा विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा का किया अभिनंदन

0
318

हनुमानगढ। राजस्थान ब्राह्मण महासभा हनुमानगढ़ इकाई की ओर से हनुमानगढ़ टाउन के लोहिया उच्च माध्यमिक विद्यालय में नवनियुक्त विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा का अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूवात सर्वप्रथम पंडित बृजकिशोर तिवाड़ी ,पंडित आशुतोष शर्मा ,पंडित मोहन लाल शर्मा ने मंत्रोच्चारण के साथ तिलक कर नवनियुक्त आयुक्त का स्वागत किया। तिलक स्वागत के पश्चात राजस्थान ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष प्रदीप ऐरी, जिला महासचिव भवानी शंकर शर्मा, खांडल विप्र सभा के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद शर्मा, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष महेंद्र शर्मा ,बनवारी पारीक ने उमाशंकर शर्मा को साफा पहना के हनुमानगढ़ ब्राह्मण समाज की ओर से स्वागत एवं अभिनंदन किया। हनुमानगढ़ समाज के प्रबुद्ध जनों ने उमाशंकर शर्मा का माल्यार्पण कर राजस्थान ब्राह्मण महासभा  की ओर से स्वागत व अभिनंदन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सेवानिवृत्त डीवाईएसपी महावीर जोशी,  कर्नल राजेंद्र प्रसाद ,सेवानिवृत्त पीएमओ एमपी शर्मा ,एडीओ रणवीर शर्मा , एक्सईएन हंसराज शर्मा, देवीलाल पंचारिया, सुरेश शर्मा, बाल कल्याण समिति के सदस्य प्रेमचंद शर्मा, पार्षद लीलाधर पारीक, सुरेश शर्मा दाधीच, पूर्व बार संघ अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, तहसीलदार राजेंद्र शर्मा थे। सभी मंचासीन अतिथियों व समाज के सभी वरिष्ठ नागरिकों ने उमाशंकर शर्मा जी को शाल ओढाकर व श्री फल भेंट कर उनका अभिनंदन किया। स्वागत भाषण में राजस्थान ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष प्रदीप ऐरी ने उमाशंकर शर्मा की इस नियुक्ति पर कहां की हनुमानगढ़ के ब्राह्मण समाज के इस अनमोल रतन को राज्य सरकार ने जो इस पद पर सुशोभित किया है उसके लिए हनुमानगढ़ के सारे ब्राह्मण समाज की तरफ से राज्य सरकार का कोटि-कोटि धन्यवाद देते हुए उम्मीद भी जाहिर की कि उमाशंकर शर्मा विशेष योग्यजनों को पूरा आदर सम्मान के साथ उनकी सेवा में लगते हुए उनकी हर समस्या का निदान करेंगे और जो विश्वास सरकार ने उन पर जताया है उस पर खरे उतरते हुए हनुमानगढ़ के ब्राह्मण समाज को गौरवान्वित करेंगे। इस अवसर पर प्रदीप ऐरी ने ब्राह्मण समाज को भी इसी तरह एकजुटता के साथ आगे समाज के लोगों के साथ खड़े होने का आह्वान भी किया अपने भाषण में उमाशंकर शर्मा ने अपने  जीवन की घटनाओं का जिक्र करते हुए सभी को आश्वस्त किया कि सरकार ने जो भरोसा उन पर दिखाया है उस पर खरा उतरेंगे व आह्वान किया के सभी लोग समाज की एकता के लिए एक साथ आएं समाज के लिए सकारात्मक सहयोग करें और हनुमानगढ़ के पूरे ब्राह्मण समाज को अभिनंदन के लिए स्वागत के लिए धन्यवाद दिया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।