अखण्ड रामधुनि के साथ शिवरात्रि महोत्सव का आगाज

0
187

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। फुलिया कला उपखंड क्षेत्र के तसवारिया बांसा स्थित चतुर्मुखी शिव मंदिर में रविवार को अखण्ड रामधुनि के साथ शिवरात्रि महोत्सव के तहत तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ प्रात 8 बजे किया गया। इस दौरान ग्रामीणो द्वारा मंदिर में पूजा अर्चना और विधि विधान के साथ भगवान शिव का श्रृंगार किया गया। पं. बृजेश दाधीच ने कहा कि भगवान शिव ने ही सृष्टि की उत्पत्ति की है और शिव ही संहारक है। भगवान शिव की भक्ति करने वालों को आनन्द की प्राप्ति होती है। मेला व विकास समिति के अध्यक्ष शंकर लाल बडतेला ने बताया कि चतुर्मुखी शिव मंदिर में प्रतिवर्ष शिवरात्रि का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस वर्ष भी तीन दिवसीय शिवरात्री महोत्सव बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। साथ ही महाशिवरात्री मुख्य महोत्सव 28 फरवरी को विशाल भजनसंध्या व 1 मार्च को रथ मे भगवान भोले नाथ को विराजमान करके शोभायात्रा का आयोजन होगा | जिसमे आस पास के सैकडो ग्रामीण भाग लेगें।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।