हनुमानगढ़ आए सादुलशहर विधायक श्री जगदीश जांगिड़ हुए मीडिया से मुखातिब’
हनुमानगढ़। सादुलशहर विधायक और राजस्थान राज्य जूडो संघ के अध्यक्ष श्री जगदीश जांगिड़ के हनुमानगढ़ पहुंचने पर शनिवार को सर्किट हाउस में राज्य जूड़ो संघ के कोषाध्यक्ष श्री तरूण विजय के नेतृत्व मेें विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों ने माला और साफा पहनाकर स्वागत किया । श्री जांगिड़ के साथ आए राज्य जूडो संघ के उपाध्यक्ष श्री सुमित प्रजापत का भी माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के सदस्य श्री विजय सिंह चौहान, जूडो कोच श्री अभिजीत सिंह, वुशु कोच श्री शंकर सिंह नरूका, तीरंदाजी कोच श्री अमन कड़वा, राजीव गांधी स्टेडियम से श्री ओम प्रकाश सेन, पीटीआई श्री देवेंद्र पूनियां, एथलेटिक्स कोच श्री प्रदीप सैनी, श्री अब्दुल रशीद खान, श्री शिवराज सिंह बराड़, जूडो खिलाड़ी श्री कोमल प्रीत सिंह, श्री संदीप कुमार, श्री अमनदीप सिंह, श्री सुनील शर्मा, श्री गौरव शर्मा, श्री अमित गुप्ता, श्री संजय शर्मा, श्री राम मोहन भाटी, श्री हिमांशु बघेल इत्यादि उपस्थित थे। इस अवसर पर मीडिया से मुखातिब होते हुए सादुलशहर विधायक और राजस्थान राज्य जूडो संघ के अध्यक्ष श्री जगदीश जांगिड़ ने कहा कि हाल ही में राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा जो राज्य बजट और कृषि बजट पेश किया है वह राज्य के विकास के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। जिस आशा और विश्वास के साथ राजस्थान की जनता ने मुख्यमंत्री जी पर विश्वास किया था। उस विश्वास को कायम रखते हुए 70 फीसदी वादे पूरे किए हैं। घोषणाएं पूरी की गई है। हर सेक्टर में मुख्यमंत्री जी ने लोगों को बजट के माध्यम से लाभ देने का प्रयास किया। श्री जांगिड़ ने कहा कि राजस्थान के इतिहास में पहली बार अलग से कृषि बजट पेश किया गया। जिस देश की आबादी 70 फीसदी खेती पर निर्भर है। उसका ध्यान किसी ने रखा तो वह राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत हैं। आने वाले दिनों में राजस्थान में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। श्री जांगिड़ ने राज्य में जूडो के विकास को लेकर कहा कि उन्होने जब से जूडो संघ के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला है तब से पूरी टीम के साथ जूडो को ऊंचाइयों पर ले जाने की कोशिश की जा रही है। जूडो में पिछले 10-15 सालों से रुके हुए कार्यों को फिर से शुरू किया गया है। कुछ दिन पहले ही जूडो की स्टेट चौंपियनशिप श्रीगंगानगर में करवाई थी। शानदार कार्यक्रम आय़ोजित किया गया। पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में राजस्थान के जूडो खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन करेंगे। राज्य में जूडो का वर्चस्व हम दोबारा से कायम करेंगे। इस अवसर पर राजस्थान राज्य जूडो संघ के कोषाध्यक्ष श्री तरुण विजय ने कहा कि जब से जूडो संघ की जिम्मेदारी विधायक श्री जगदीश जांगिड़ को मिली है वे खेलों को खूब बढ़ावा दे रहे हैं। हमें खुशी है कि सादुलशहर विधायक बहुत सक्रिय विधायक हैं और हमें पूरा विश्वास है कि श्री जांगिड़ के प्रयासों से जूडो खेल राज्य में और तरक्की करेगा।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।