रोटरी क्लब ने बच्चों को बांटे जूतें व मौजे

0
197

हनुमानगढ़। रोटरी क्लब हनुमानगढ़ सेंट्रल द्वारा शनिवार को जंक्शन राजकीय संस्कृत विद्यालय सेक्टर 6 में जरूरतमंद परिवार के बच्चों को जूतों एवं जुरबो का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपरिषद एक्सईएन सुभाष बंसल थे। पिछले महीने क्लब द्वारा शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया था। यह कार्यक्रम शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया था। क्लब अध्यक्ष कमल जैन एवं सचिव बलजिंदर सिंह ने बताया कि क्लब द्वारा टीच मिशन कार्यक्रम के तहत संस्कृत विद्यालय हनुमानगढ़ जंक्शन में 170 बच्चों को जूता मोजा का वितरण किया। वितरण समारोह को संबोधित करते हुए नगरपरिषद एक्सईएन सुभाष बंसल ने रोटरी क्लब द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चों को प्रोत्साहन तो मिलता ही है साथ ही बच्चों में सेवा सहयोग की भावना बढ़ती है।प्रोजेक्ट चेयरमैन लक्की बंसल ने कहा कि जिस प्रकार से रोटरी इंटरनेशनल ने वर्ष 1985 से आजतक प्रयास कर पूरे देश को पोलियो मुक्त बनाया। उसी प्रकार से रोटरी क्लब ने अब पूरे भारत को साक्षर बनाने का बीड़ा उठाया है। क्लब का लक्ष्य है कि भारत के सभी लोग साक्षर हो सकें। इसे लेकर क्लब की ओर से बड़े पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। क्लब द्वारा राजकीय संस्कृत विद्यालय को पिछले लंबे समय से गोद लिया हुआ है और समय समय पर साक्षरता कार्यक्रम को बुलंदी दी जा रही है। रोटरी क्लब भविष्य में भी इस कार्यक्रम को पूरी तनमयता से चलाता रहेगा। इसी कार्यक्रम के तहत पिछले माह इसी विद्यालय में क्लब द्वारा मुफ्त शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया था। क्लब अध्यक्ष कमल जैन एवं सचिव बलजिंदर सिंह ने प्रधानाचार्य एवं बच्चों को आश्वासन दिया कि इसके अलावा बच्चों को पठन-पाठन के लिए जिस चीज की जरूरत होगी, वह प्राथमिकता से दिलाई जाएगी। इस मौके पर अतुल गुंबर, सुरेंद्र सैनी, एडवोकेट जे पी गर्ग ,कर्नल राजेंद्र प्रसाद शर्मा, आशीष गोयल आशु सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।