घटिया निर्माण रोकने की मांग

0
97

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। बनेड़ा पंचायत समिति की कासोरिया ग्राम पंचायत में नालियों के निर्माण का काम चल रहा है, जिसमें घटिया निर्माण का काम हो रहा है घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है।
नालियों को सही भी नहीं बनाया जा रहा है। ग्राम वासियों ने सरपंच और सचिव से इस मामले की शिकायत की गई। सरपंच रामदयाल ओझा व सचिव भंवर सिंह शेखावत ने मौके पर जाकर नालियों का निरीक्षण का काम देखा है। लेकिन नाली निर्माण करने वाले ठेकेदार के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई।लोगों ने बताया कि कहीं नाली चौड़ी कर दी तो कहीं नाली संकरी बना दी। किसी किसी जगह पर तो नाली की गहराई भी कम ज्यादा कर दी।
लोगों की आपत्ति के बावजूद न तो घटिया निर्माण को रोका गया और ना ही घटिया सामग्री के इस्तेमाल को रोका गया।सचिव भंवर सिंह ने बताया कि निर्माण कार्यों की जांच के लिए पंचायत समिति के जेटीओ को बुलाया गया है जांच रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।अब सबसे बड़ी बात तो यह है कि जो ठेकेदार फर्म है वह सरपंच के ही रिश्तेदार की है ऐसे में ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई क्या होगी कैसे होगी इस मामले में कुछ भी कहा नहीं जा सकता है। जेटीओ आ कर जांच करेंगे तब तक निर्माण कार्य भी पूरे हो जाएंगे फिर जांच रिपोर्ट भी आ जाएगी तो क्या घटिया निर्माण पुन: सही करा पाएंगे यह सवाल लोगों के मन में उठ रहा है। जिसका जवाब भी नाली निर्माण के भ्रष्टाचार में दब जाएगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।