जिला अस्पताल बचाओ संघर्ष समिति और चिकित्सा विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेट्री के मध्य सकारात्मक वार्ता

0
160
हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ टाउन स्थित राजकीय जिला अस्पताल के विकास और मेडिकल कॉलेज से संबद्ध बेस अस्पताल रखने की मांग को लेकर चल रहा नागरिकों और प्रशासन के बीच गतिरोध अब टूटता नजर आ रहा है। जिला अस्पताल बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले पिछले 92वें दिनों से जारी नागरिकों के संघर्ष के बाद अब प्रशासन ने सकारात्मक रवैया दिखाया है। जिला प्रशासन की मध्यस्थता से संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल की चिकित्सा विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी वैभव गालरिया से जयपुर स्थित उनके कार्यालय में सौहार्दपूर्ण माहौल में वार्ता हुई। वार्ता में प्रशासन की ओर से मेडिकल कॉलेज प्रभारी डॉ क्वात्रा, संघर्ष समिति की ओर से पार्षद प्रदीप ऐरी, पूर्व पार्षद देवेन्द्र पारीक, नगरपरिषद उपसभापति अनिल खीचड़, पार्षद मनोज सैनी, सुशील जैन, भगवान सिंह, भीम सिंह राघव आदि शामिल हुए। वार्ता में जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज को लेकर हर बिंदु पर विस्तृत चर्चा की गई। वार्ता सकारात्मक रही व तय किया गया कि प्रशासन की एक टेक्निकल टीम बहुत जल्द हनुमानगढ़ आएगी व जिन विषयों पर गतिरोध है उन सभी विषयों पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगी। उसके बाद सभी विषयों पर वापस चर्चा कर अंतिम हल निकाला जाएगा। वार्ता के बाद संघर्ष समिति के सदस्य विधायक विनोद कुमार से भी मिले। विधायक ने पूरे मसले पर बहुत ही सकरात्मक रुख दिखाते हुए श्री वैभव गालरिया से दूरभाष पर बात की व इस मसले पर नागरिक हित में निर्णय लेने के लिए कहा। विधायक विनोद कुमार ने संघर्ष समिति की मांगों से इतेफाक रखते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। दोनों पक्षों के बीच बैठक सकारात्मक रही व सकारात्मक हल निकालने के प्रयास किए गए। टेक्निकल टीम आने के बाद सभी मुद्दों पर वापस विचार-विमर्श किया जाएगा व अगले दौर की वार्ता में नागरिकों के हित में हल निकालने का प्रयास किया जाएगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।