हनुमानगढ़। एसआरएस शिक्षण संस्था संघ के पदाधिकारियों ने गुरुवार को वरिष्ठ सदस्य जोरा सिंह के नेतृत्व में आरटीई प्रभारी प्रेमचंद शर्मा को निजी संस्थाओं की आरटीई प्रथम किश्त के भुगतान की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि निजी शिक्षण संस्थाए पहले ही कोरोना की मार से पूरी तरह उभर नहीं पाई थी वहीं शिक्षा विभाग द्वारा आरटीई का भुगतान नहीं कर रही है जिससे कि निजी शिक्षण संस्थाओं पर दोहरी मार हुई है। उन्होंने कहा कि अगर आरटीई का भुगतान जल्द ही नहीं हुआ तो निजी शिक्षण संस्थाओं के लिए विद्यालय का संचालन करना और स्टाफ की सैलरी भुगतान के लिए बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाएगी। उन्होंने बताया कि उक्त भुगतान दिसंबर माह तक हो जाना चाहिए था परंतु विभाग द्वारा इसे गंभीर न लेने के कारण आज तक यह भुगतान नहीं हो पाया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर निजी शिक्षण संस्थाओं का आरटीई भुगतान जल्द नहीं किया जाता तो समस्त संस्थाओं के पास आंदोलन के सिवा कोई दूसरा रास्ता नहीं होगा। इस मौके पर दीपक कश्यप, विजय सिंह चौहान, अश्विनी छाबड़ा, श्रवण कुमार, विनोद कुमार, जोरा सिंह, राजेंद्र कुमार सहित अन्य संघ सदस्य मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।