हनुमानगढ़। जंक्शन के गुरूद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह में सालाना शहीदी समागम के तहत 9 फरवरी से चल रही प्रभातफेरियों का समापन गुरूवार को हुआ। गुरुद्वारा सिख संगत की ओर से नगर में प्रभात फेरी निकाली गयी। पूरे नगर में भ्रमण करते हुए प्रभात फेरी में शामिल श्रद्धालु वाहेगुरु जी का जाप करते हुए चल रहे थे। शहर के प्रमुख मार्गों पर घूमने के बाद प्रभात फेरी वापस गुरुद्वारा पहुंची। आस्था के चलते गुरुद्वारा कार्यक्रमों में गैर सिक्ख भी श्रद्धा पूर्वक शामिल हो रहे हैं। गुरूवार को गुरुद्वारा में अरदास के बाद प्रभात फेरी का समापन किया गया। गुरुद्वारा साहिब के मुख्य सेवादार भाई जरनैल सिंह मुत्ती व मास्टर सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि 9 फरवरी से निरन्तर अमृतवेले श्रद्धालुओं द्वारा प्रभातफेरी निकालकर जा रही है जिनका समापन गुरूवार को हुआ। उन्होने बताया कि 25 फरवरी को जंक्शन में विशाल नगरकीर्तन निकाला जायेगा जो कि शहर के मुख्य मुख्य मार्गो से होता हुआ शाम को गुरूद्वारा साहिब में समपन्न होगा। 27 फरवरी को मुख्य समागम का आयोजन होगा जिसमें प्रातः श्रीअखण्ड पाठों के भोग के पश्चात विशाल समागम होगा जिसमें गुणी ज्ञानी पहुचकर गुरूवाणी का बखान कर संगतों को निहाल करेगे। गुरू का लंगर अटूट बरतेगा।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।