जल जीवन मिशन के कार्यों का किया निरीक्षण

0
111

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के तहत जिले में चल रहे घर घर नल कनेक्शन योजना के तहत जयपुर एडिशनल चीफ इंजीनियर मोहन लाल सैनी ने भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा के चलानिया गांव में FHTC (नल कनेक्शन) कार्य का निरीक्षण किया। शाहपुरा प्रोजेक्ट डिवीजन के अधिशाषी अभियंता किशन खोईवाल ने योजना की जानकारी देते हुए कहा कि ग्राम में २३० घरों में जन सहयोग राशि जमा होकर नल कनेक्शन का कार्य पूर्ण हो चुका है साथ ही ग्राम में लगे PSP प्वाइंट, नई बिछाई गई लाइन के बारे में बताया। एडिशनल चीफ इंजीनियर ने निरीक्षण कर कार्य कर रहे वर्करों को धन्यवाद देते हुए कहा कि पानी पिलाना सबसे बड़ा धर्म है, जो की आप कर रहे हो। क्रियान्वयन सहायक एजेंसी माया जन विकास सेवा संस्थान से आईएसए मैनेजर विनोद कुमार मीणा ने टीम द्वारा किए जा रहे कार्य नई समितियों का गठन, सभी के अकाउंट ओपन करवाना गांव में जाकर जल जीवन मिशन के प्रति लोगों को जागरूक करना, बेसलाइन सर्वे तैयार करना आदि के बारे में बताया। इस दौरान एईएन रूपल , दिनेश कुमार धाकड़, संदीप जोशी, रेखा, निखिल जोशी, कांट्रेक्टर राजेश वैष्णव आदि मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।