राजस्थान के विकास में मील का पत्थर साबित होगा यह बजट-जीनगर

0
84

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। ब्लॉक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष जयंत जीनगर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रस्तुत बजट को आज तक के इतिहास के सबसे शानदार और जानदार बजट बताया है।जाड़ावत ने कहा कि यह बजट राजस्थान के विकास मे मील का पत्थर साबित होगा।इसमें गरीब , किसान , बेरोजगार युवा , महिलाओं , व्यापारियों व सरकारी कर्मचारी सहित सभी वर्गों को राहत देने वाला बजट है। इसमें 100 युनिट तक बिजली खर्च करने वालों को 50 युनिट फ्री , 150 युनिट तक 3 रुपये युनिट अनुदान एवं 150 से 200 युनिट तक 2 रुपये प्रति युनिट अनुदान दिया जाएगा और 50 युनिट तक बिजली फ्री मिलेगी एवं 118 घरेलु उपभोक्ताओं को इससे लाभ होगा। चिरंजीवी योजना में अब 5 लाख की बजाय 10 लाख का ईलाज के साथ ही मुख्यमंत्री ने चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना लागू की जिसमें 5 लाख का बीमा निःशुल्क उपलब्ध होगा।सभी राजकीय अस्पतालों में आउटडोर इनडोर सुविधाएं फ्री कर दी गयी है। 18 जिलों मे नर्सिंग कॉलेज खुलेगे साथ ही 1000 नये उपस्वास्थ्य केन्द्र खोले जाएंगे , 50 उपस्वास्थ्य केन्द्र बने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में खाद्य सुरक्षा में 10 लाख नाम जोड़े जायेगे।शहरों में इन्द्रा गांधी शहरी रोजगार गारन्टी योजना लागू करने के साथ ही अगले साल से शहरी क्षेत्र मे मनरेगा की तर्ज पर मांगे जाने पर 100 दिन का रोजगार मिलेगा।मनरेगा मे 100 दिन का रोजगार से बढ़ा कर 125 दिन करने की एतिहासिक घोषणा की। कर्मचारियों की पेन्शन के संबंध मे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बहुत ही ऐतिहासिक फैसला लिया है।इसके अलावा इन्दिरा रसोई की संख्या बढ़ाने ,मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना को बढ़ाना , प्रत्येक विधानसभा में सड़कों के लिए राशि 5 करोड़ से बढ़ा कर 10 करोड़ करने की घोषणा , एक करोड़ 33 लाख चिरंजीवी परिवार की महिला मुखिया को 3 वर्ष की इन्टरनेट कनेक्टीवीटी के साथ स्मार्ट फोन देने जैसी कई घोषणाएं स्वागत योग्य हैं।मेडिकल कॉलेज मे 105 करोड़ की लागत से 315 बेड चिकित्सालय,स्मार्ट सीटी में शामिल करना , चित्तौड़गढ़ में चम्बल नदी की पेयजल योजना को लेकर 2245 करोड़ का कार्य आमजन को फायदा दिलाने की घोषणाएं हैं। यह बजट हर वर्ग के विकास में महत्वपूर्ण है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।