भक्तमाल कथा का समापन राज परिवार ने उतारी आरती

0
330

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। कस्बे के खान्या के बालाजी के स्थान पर भक्तमाल कथा का समापन हुआ। कथा के समापन में राज परिवार जय सिंह एवं मांडवी उनकी धर्म पत्नी के साथ आए और महाआरती में हिस्सा लिया और धार्मिक पुस्तक भक्तमाल पर पुष्पांजलि कर कथावाचक को माला पहनाकर नारियल शाल राशी धार्मिक भेंट कि जानकारी के अनुसार शाहपुरा कस्बे में सात दिवसीय कथा का आयोजन खान्या के बालाजी परिसर में वृंदावन के कथावाचक मुकेश पंचोली द्वारा भक्तमाल कथा का वाचन किया गया कथा का आयोजन खान्या के बालाजी के महंत रामदास त्यागी के आह्वान पर भेरूलाल शास्त्री के सानिध्य में संगीत मय भक्तमाल कथा का आयोजन हुआ और खान्या के बालाजी परिसर में शिव परीवार की स्थापना विधिवत मंत्रोचार के साथ की गई और इस अवसर पर यज्ञशाला में नवकुंड बनाकर हवन मैं षोडश मातृका की स्थापना कर नवग्रह स्थापित कर हवन कुंड का संचालन विद्वान पंडित भेरूलाल शास्त्री के नेतृत्व में प्रदीप भारद्वाज ने किया। प्रधान कुंड पर तेजेंद्र नरूका गोपाल टेपन रामस्वरूप टेपन राजेश सोलंकी जगदीश जाट पुखराज जोशी थान मल जीनगर अन्नत चौबे मिश्री लाल वैष्णव आदि ने हवन कुंड में धार्मिक आहुति मंत्रोचार के साथ प्रदान की धार्मिक कथा के दौरान महलों के चौक से गाजे-बाजे के साथ कल शोभायात्रा का आयोजन हुआ और कोठी रोड पर गणेश मंदिर से प्रभात फेरी का आयोजन हुआ और भक्तमाल कथा मैं सैकड़ों धार्मिक भावना रखने वाले महिला और पुरुष ने कथा का आनंद लिया कथा में भजन पर श्रद्धालु भाव विभोर होकर झूमते नाचते नजर आए कथा के समापन पर पंगत महाप्रसाद का आयोजन किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।