भाषा का व्यवहार में प्रयोग होने से रोजगार बढ़ेंगे: राठौड़

0
182

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के उपलक्ष में आचार्य श्री महाप्रज्ञ कॉलेज में संगोष्ठी का आयोजन हुआ । मुख्यअतिथि भगवान सिंह शेखावत व विशिष्ट घासीराम जाट तथा अध्यक्षता स्थानीय कॉलेज प्राचार्य संकर्षण पंडा रहे । संगोष्ठी में छात्र छात्राओं ने मातृभाषा को अपनाते हुए अपने अपने विचार व्यक्त किए तथा सब लोगों को अपनी मातृभाषा पर गर्व करने की बात कही ‌। कॉलेज प्राचार्य पंडा ने बताया कि विश्व में सांस्कृतिक विविधता और बहुभाषिता को बढ़ावा मिले। तथा छात्र छात्रों को इस दिवस की महत्ता से अवगत करवाया। विभिन्न वक्ताओं ने रखे मातृभाषा में अपने विचार । इस मौके पर कॉलेज के प्रोफेसर स्टाफ छात्र-छात्राएं मौजूद रही । कार्यक्रम का संचालन दीपिका राठौड़ ने किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।