23 पार्षदों ने कलक्टर से मिलकर हॉस्पीटल मामले के निस्तारण की कि मांग

0
91

हनुमानगढ़। टाउन क्षेत्र के समस्त पार्षदों ने राजनीति से उपर उठकर एकमत होते हुए सोमवार को जिला कलेक्टर को हनुमानगढ़ जिला अस्पताल के संबंध में चल रहे विवाद का पटाक्षेप करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि पिछले 3 माह से अधिक समय से टाउन के लोग जिला अस्पताल के समक्ष धरना लगाकर जिला अस्पताल को टाउन में रखने की मांग कर रहे है। उन्होने बताया कि टाउन के लोगों में भय है कि मेडिकल कॉलेज जंक्शन व जिला अस्पताल जंक्शन बनने से टाउन का राजकीय चिकित्सालय बिल्कुल समाप्त हो जायेगा। क्योकि मुख्य चिकित्सकों के जंक्शन अस्पताल में स्थानातरण होने से टाउन के लोगों को वह सुविधा नही मिल पायेगी। उन्होने बताया कि किशनपुरा, कोहला, नंदराम की ढाणी, शेरेका, कमरानी, अमरपुरा थेड़ी के लोगों को जंक्शन नवां बाईपास पर बन रहे चिकित्सालय तक पहुचने की दुरी बेहद अधिक होगी जिस कारण टाउन में भी मुख्य चिकित्सकों के साथ चिकित्सालय का संचालन हो। इसलिये टाउनवासियों को भरोसा दिलाने के लिए टाउन चिकित्सालय में 100 बैड़ बढ़ाने की मांग की है। उन्होने कहा कि हमारा जंक्शन में चिकित्सालय बनने से किसी प्रकार का विरोध नही है परन्तु टाउन में जिला चिकित्सालय में 100 बैड़ बढ़ाकर सुविधा में विस्तार करने व उक्त अस्पताल से संबंधित अस्पताल रखना चाहिए जिससे कि टाउन क्षेत्र व उस और के ग्रामीणों को चिकित्सा सुविधा मिलेगी और जंक्शन चिकित्सालय में जंक्शन क्षेत्र व आस पास के गांवों को सुविधा मिलेगी जिससे कि दोनो क्षेत्रों की जनता को चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिलेगा। पार्षद प्रदीप ऐरी ने बताया कि सीकर में भी इसी तरह का विवाद पैदा हुआ था वहां भी पुराने अस्पताल में 100 ओपीड़ी बैड़ों की संख्या को बढाकर 50 से 55 करोड़ रूपये का विकास करवाकर विवाद को समाप्त किया था उसी आधार पर यहां भी इस विवाद का पटाक्षेप किया जाये। समस्त पार्षदों ने उपरोक्त मांगो का प्रशासन समाधान निकालने हेतु जिला कलक्टर की मध्यस्थता में सचिव स्तरीय वार्ता तय कर हनुमानगढ़ टाऊन के नागरिकों को राहत प्रदान की जाये। इस मौके पर उपसभापति अनिल खिचड़ पार्षद मनोज सैनी, पार्षद प्रदीप ऐरी, पार्षद पूजा सैन, पार्षद सुरेन्द्र गौंद, पार्षद मुख्यात्यार अली, पार्षद रेखा भार्गव, पार्षद असलम अली, पार्षद रानी, पार्षद रणजीत कौर, पार्षद प्रेम कुमार, पार्षद लीलाधर पारीक, पार्षद प्रमोद सोनी, पार्षद मनोज बंसल, पार्षद सुशीला खिचड़, पार्षद मंजु सुनील ढाका,, पार्षद शेर सिंह, पार्षद महादेव भार्गव, पार्षद भंवर नायक, पार्षद भुपेन्द नेहरा, पार्षद अर्चित अग्रवाल सहित अन्य पार्षद मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।