9 कन्याओं का सामूहिक विवाह कराएगी श्री नवदुर्गा युवा सेवा समिति

0
208

– बेटियों को रोजमर्रा में उपयोग आने वाला समान देगे उपहार स्वरूप
हनुमानगढ़। 
श्रीनवदुर्गा युवा सेवा समिति की बैठक जंक्शन मन्दिर प्रागंण में आयोजित की गई। बैठक में इस वर्ष सामुहिक विवाह के आयोजन पर चर्चा की गई। सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से 15 मई को 9 कन्याओं के सामूहिक विवाह करवाने पर सहमति बनी। समिति अध्यक्ष नरेन्द्र गर्ग निक्कू ने बताया कि पिछले 20 वर्षों से समिति द्वारा कन्याओं के सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है परंतु पिछले 2 वर्षों से कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए उक्त कार्यक्रम नही किये जा रहे थे इस बार महामारी पर लगाम लगने से उक्त कार्यक्रम का आयोजन बडे स्तर पर किया जायेगा। उन्होने बताया कि 21 वीं बार उक्त कार्यक्रम का आयोजन करवाया जा रहा है। समिति संरक्षक प्यारेलाल बंसल ने बताया कि दुर्गा माता के 9 रूपों को आधार मानते हुए 9 कन्याओं के सामुहिक विवाह का निर्णय लिया गया है अगर आवेदन अधिक आते है तो समिति द्वारा इस संख्या को बढ़ाकर 15 या 21 भी किया जा सकता है। उन्होने बताया कि समिति द्वारा विवाह के आयोजन में बेटियों को रोजमर्रा में उपयोग आने वाली वस्तुए उपहार स्वरूप दी जाती है। समिति प्रचार मंत्री हैप्पी धुड़िया ने बताया कि सामुहिक विवाह के लिए 25 फरवरी से 15 अप्रैल तक आवेदन लिया जायेगे जिसके लिए मुख्य बस स्टेण्ड के पास हैप्पी धुड़िया, जंक्शन धान मण्डी में प्यारेलाल बंसल व नरेन्द्र गर्ग पर आवेदन जमा करवाये जा सकते है। इस मौके पर अध्यक्ष नरेन्द्र गर्ग निक्कू, प्यारेलाल बंसल, मनोज गर्ग, हैप्पी धुडिया, विजय सिंगला, राजेश कुमार हैप्पा, राजेश गर्ग, सुमंत गर्ग, गोपाल जिंदल सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।