हनुमानगढ़। टाउन के जिला अस्पताल को हनुमानगढ़ बाईपास पर बन रहे मेडिकल कॉलेज के साथ जिला अस्पताल को स्थानातत्रण करने के विरोध को लेकर जिला संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे अनिश्चितकालीन धरना आज 87वें दिन भी जारी रहा । आज धरने पर आम नागरीक समिति के लोग धरने पर बैठे । इस मौके पर सघर्ष समिति के सदस्य जगदीश साई ने कहा हमारी मांग टाऊन के जिला अस्पताल को बेस अस्पताल मानते हुए मैडिकज कॉलेज के साथ रखा जाये और पूर्व में 28.8.2021 को जिला अस्पताल को अपडेट कर भवन 9 से 6 मंजिला बनाने का प्रस्तावीत नक्शा व 120 करोड़ बजट पारित हुआ था उसी के आधार पर निर्माण किया जाए । उन्होने कहा टाऊन के जिला अस्पताल के बेस पर ही मेडिकल कॉलेज स्वीकृत हुआ था अब जिला अस्पताल को यहां से स्थानांतरित करने का जो कार्य किया जा रहा है जो बहुत ही निंदनीय है, उन्होने कहा जिला अस्पताल आज से 45 साल पूर्व भामाशाह द्वारा बनाया गया था इसमें राज्य सरकार का किसी भी प्रकार का कोई पैसा नहीं लगा हुआ अब इसे मेडिकल कॉलेज नवा बाईपास पर स्थानांतरित किया जा रहा है, जो हनुमानगढ़ टाउन के लोगों को कते ही मंजूर नहीं उन्होंने कहा हनुमानगढ़ जंक्शन में हॉस्पिटल बनाओ कोन रोकता है । लेकिन टाउन का जो 330 बेड का जिला अस्पताल है उसे सम्बद्व बेस अस्पताल को मैडिकल कॉलेज के साथ जोड़ कर रखा जाये । इस मौके पर कामरेड अनिल मोहन मिश्रा, जगदीश साई, देवेन्द्र पारीक, सुशील जैन, पवन मोर्या बन्टी मिढ़ा, नबाब खा,हेम राज,सागर मल शर्मा,लखविन्द्र सिंह,अभिाषेक मंडा, सुभाष महेश्वरी,जावेद खान,नीरज गर्ग आदि धरने पर बैठे ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।