– सभी को साथ लेकर समाज के विकास में करूगा कार्य – नारायण नायक
हनुमानगढ़। डॉ. अम्बेडकर नवयुवक संघ की वार्षिक बैठक रविवार को जंक्शन डॉ. अम्बेडकर नवयुवक संघ भवन में समपन्न हुई। बैठक में आगामी वर्ष के नई कार्यकारणी बनाने में चर्चा हुई। बैठक में सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से नारायण नायक का नाम अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावित किया जिसे सदन द्वारा सर्मथन किया। इसी तरह सचिव पद पर विनोद कण्डा, कोषाध्यक्ष नारायण प्रसाद वर्मा, महासचिव पद पर महेन्द्र कुमार लोहमरोड़ को सर्वसम्मति से चुना गया। अम्बेडकर नवयुवक संघ के जिलाध्यक्ष महावीर चौपड़ा व एडवोकेट दलीप बसेर व एडवोकेट सुरेंद्र नायक ने निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार कोरम पुरा कर नवगठित कार्यकारणी के पदाधिकारियों को पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई। नवनियुक्त अध्यक्ष नारायण नायक ने उपस्थित सदन का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि समाज ने मुझे समाज की सेवा करने के लिए चुना है मेरा प्रथम दायित्व यहीं रहेगा कि मै सभी को साथ लेकर भवन व समाज के विकास में कार्य करूगा। उन्होने कहा कि मेरे प्राथमिक कार्याे में गांव गांव में बसे समाज के लोगों के उत्थान के लिए योजनाओं का विकास करना व उन्हे समाज के साथ जोड़ना रहेगा। जिलाध्यक्ष महावीर चौपड़ा ने कहा कि नारायण नायक सहित समस्त नवनियुक्त पदाधिकारी पिछले लम्बे समय से निस्वार्थ भाव से सामाजिक कार्यो में सहयोग कर रहे थे जिनके कार्य को देखते हुए समाज द्वारा इन्हे यह जिम्मेदारी सौंपी है। इस मौके पर डॉ. अम्बेडकर नवयुवक संघ के पूर्व तहसील अध्यक्ष देवीलाल बालाण, सेवानिवृत पटवारी रेवंताराम नायक, रणजीत सर्वा, श्री राम कलोडिया, बृजलाल, शेराराम नायक, राजेश चारण, प्रेम नायक, विनोद अठवाल, प्रभु दयाल प्रेम राज नायक बीरबल चौहान, निरंजन नायक, बबलू नायक, मनीष नायक, सोहनलाल, सुरेश चांवरिया, प्रेम दौलतपुरा, ओम प्रकाश शेरा राम पाल सिंह बहादुर सिंह हेमचंद गुरमुख सिंह धर्मपाल रेगर, पूनम नायक, रेणु नायक, ओपी कोषलासदिया सहित समाज के गणमान्य नागरीक मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।