कॉन्सेप्ट प्रतिभा खोज परीक्षा समपन्न, विद्यार्थियों ने उत्साह से लिया भाग

0
165

हनुमानगढ़। जंक्शन की कॉन्सेप्ट क्लासेज में रविवार को जिला स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया गया। उक्त परीक्षा जिला स्तर के साथ साथ तहसील स्तर पर भी दो पारियों में आयोजित की गई। कॉन्सेप्ट क्लासेज के निदेशक सतनाम सिंह खोसा ने बताया कि उक्त परीक्षा में हनुमानगढ़ गंगानगर जिले के लगभग 1500 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें प्रथम पारी में 780 व द्वितीय पारी में 735 विद्यार्थियों ने कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए भाग लिया। उन्होने बताया कि उक्त परीक्षा में कक्षा 7 से 12 वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा में नीट, आईआईटी-जेईई प्रतियोगी परीक्षा संबंधी  प्रश्नों के आधार पर आयोजित की गई। उन्होने बताया कि उक्त परीक्षा का मुख्य उद्देश्य प्रतिस्पर्द्धा के दौर को देखते हुए बचपन से ही बच्चों को प्रतियोगी परिक्षाओं के लिए तैयार करना व साथ ही जनरल नॉलेज में वृद्धि करना है। मैनेजिंग हैड ललित भटेजा ने बताया कि उक्त परीक्षा में विद्यार्थियों के लिए पारितोषिक स्वरूप 1 लाख रूपये तक के नगद इनाम व अलग अलग श्रेणी में 2 करोड़ रूपये तक की छात्रवृत्ति वितरित की जायेगी। एकेडमिक हैड श्रवण यादव ने बताया कि कॉन्सेप्ट द्वारा हर वर्ष उक्त परीक्षा का आयोजन किया जाता है जिसमें बच्चे उत्साह से भाग लेते है। उन्होने बताया कि वर्तमान दौर में अभिभावक भी इस परीक्षा के महत्व को समझ रहे है जिसका परिणाम है कि हनुमानगढ़ से प्रतिवर्ष प्रतियोगी परिक्षाओं जैसे कि नीट, आईआईटी-जेईई आदि में 15 से 20  विद्यार्थियों का चयन हो रहा है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।