विश्वकर्मा जयंती पर हवन यज्ञ कर मांगी क्षेत्र की खुशहाली की कामना

0
193
हनुमानगढ़। श्री विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर सोमवार को मन्दिर का 48 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर प्रात 9.15 बजे महाहवन यज्ञ का आयोजन किया गया। हवन यज्ञ में विश्वकर्मा मन्दिर पुजारी पं दिनेश पाण्डेय ने मंत्र उच्चारण के साथ हवन यज्ञ करवाया। समिति अध्यक्ष साधुराम जांगिड़ ने बताया कि समिति द्वारा पिछले 47 वर्षाे से विश्वकर्मा जयंति व मन्दिर का वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है जिसके तहत आज 48 वें वार्षिक उत्सव पर मुख्य यजमान संरक्षक बग्गासिंह, प्रधान साधुराम जांगिड़, उपप्रधान दर्शन सिंह सग्गु, सचिव देसराज माण्डन, कोषाध्यक्ष जरनैल सिंह व अन्य यजमानों मल सिंह, विष्णू गुप्ता, बलवीन्द्र सिंह,सुरजा राम, बिहारी लाल, गुरजीत सिंह, वलदार सिंह ने हवन यज्ञ में आहुति डाली। हवन यज्ञ के पश्चात बाहर से पधारे आमंत्रित कलाकारों, संगीतकार व अच्छे अच्‍छे वक्‍ताओं द्वारा सुन्दर सुन्दर भजनों कि अमून वर्षा व झांकियों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया और विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। भन्डारे में सैकड़ो श्रदालुओं ने सामूहिक रूप से भन्डारा ग्रहण किया । सचिव देशराज माण्डण ने बताया कि आज का कलायुग इस श्रीविश्वकर्मा प्रभु की देन है इसीलिये सभी हस्तलिपि, राज मिस्त्री एवं इंजीनीयर श्रीविश्वकर्मा भगवान को याद करते है व उनका जन्मदिवस धूमधाम से मनाते है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।