रामदेव मंदिर में एसी फॉल सीलिंग, लाइटिंग सहित अन्य विकास कार्यो का लोकार्पण

0
325

हनुमानगढ़। शुक्रवार को जंक्शन बाबा रामदेव मंदिर में विशाल मेला भरा। शुक्रवार के दिन सुबह से ही मंदिर प्रांगण में भक्तों का तांता लगा रहा। शुक्रवार को मंदिर में सेंट्रल एसी फॉल सीलिंग एवं लाइटिंग कार्य सहित विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ श्रद्धालुओं द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया गया। पंडित भंवर लाल शर्मा द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना संपन्न करवाई गई। उक्त विकास कार्य में महावीर रिणवा, स्व हनुमान लखोटिया, भंवरी देवी पालीवाल, कानचंद गोयल ,पूर्व उपसभापति नगीना बाई, ठाकुरदास राजकुमार सोनी, प्रेम रतन मूलचंद ढुढाणी , सुमन चावला ,सुनीता रानी, भारती कपूर,  कैलाश देवी, दिलीप सिंह सहू, विजय गोयल, पारस शर्मा, स्व निर्मला देवी गर्ग, स्व सरिता देवी ओझा, सुरेंद्र कुमार गोदारा, दर्शना देवी, शिवरतन सारस्वा, ट्रक ऑपरेटर यूनियन हनुमानगढ़ सहित अन्य दानदाताओं का सहयोग रहा। आयोजन समिति के सदस्य साहिल मेहरा एवं सुशील ढाणी ने बताया कि इस मंदिर की नींव 1962 में रखी गई थी तब एक मूर्ति छोटी हुआ करती थी। उसके बाद मंदिर प्रबंधक कमेटी ने 1992 में नई मूर्ति स्थापित की गई। इस मंदिर से जुड़ा एक चमत्कारी किस्सा यह भी है कि 1997 में बाबा के मेले के समय परचा हुआ था जिसमें बताया अगर इस मूर्ति का मुंह पूर्व दिशा की ओर रखकर मंदिर की नींव रखी जाए तो फिर यहां भक्तों का तांता लगा रहेगा तब से लेकर आज तक लाखों भक्तो की इस मंदिर में मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।