पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 54वीं पुण्यतिथि पर भाजपा ने दी श्रद्धांजलि

0
136

-पं. दीनदयाल के विचार और चिंतन पीढ़ियों को प्रेरित करने वाला – प्रदीप ऐरी
हनुमानगढ़।
 एकात्म मानववाद के प्रणेता और भारतीय जनसंघ के संस्थापक पं दीनदयाल उपाध्याय की 54वीं पुण्यतिथि भाजपा कार्यकर्ताओं ने समर्पण भाव से मनाई। इस अवसर पर हनुमानगढ़ टाऊन में किरयाना भवन के नजदीक पं दीनदयाल उपाध्याय चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पण्डितजी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में नगरमण्डल अध्यक्ष प्रदीप ऐरी ने कहा कि पं दीनदयाल उपाध्याय ने देश और समाज को एकात्म मानववाद व अंत्योदय का दर्शन दिया। पंडित दीनदयाल के अंत्योदय के सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के कल्याण के लिए अनेक योजनाओं एवं कार्यक्रमों के माध्यम से साकार कर रहे हैं। प्रदीप ऐरी ने कहा कि भारत को बेहतर बनाने के लिए पं दीनदयाल जी के चिंतन और विचार पीढ़ियों को प्रेरित करने वाले हैं। भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं के लिए पंडित दीनदयाल जी द्वारा दिखाया गया मार्ग प्रेरणादायी है। जिला महामंत्री जुगल किशोर गौड़ ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मुख्यधारा में लाने के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले हमारे प्रेरणास्रोत पं दीनदयाल उपाध्याय जी के सिद्धांत, दर्शन व विचार हर देशवासी को प्रतिपल राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित कर नई ऊर्जा देते रहेंगे। आईटी संयोजक लीलाधर सोनी ने कहा कि जब आजाद भारत के नवनिर्माण के लिए विदेशी मॉडल को अपनाने पर जोर दिया जा रहा था। तब पंडित जी ही थे, जिन्होंने भारत की राष्ट्रनीति, अर्थनीति व समाजनीति भारत की जड़ों से जुड़ी हो ये मंत्र देकर एकात्म मानववाद व अंत्योदय के सिद्धांत के जरिए भारत को पुनः विश्वगुरु बनाने की नींव रखी थी। इस दौरान विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार रखे और उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान मण्डल महामंत्री नितिन बंसल, संजय सैन, भगवानसिंह खुड़ी, राजेश प्रेमजानी, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा एससी मोर्चा अध्यक्ष पवन मौर्या, अश्विनी डूमरा, प्रवीण मोदी, दीपेश वाट्स, भगवानाराम, बनवारीलाल शर्मा, भूषण सिडाना, जसकरण सिंह, कृष्ण लालवानी, अनिल यादव, रमेश सिंह, पूर्व पार्षद राजेश पंवार सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।