हनुमानगढ़। टाउन के राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरूवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा एक दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर के तहत विद्यार्थियों के मानसिक विकास के लिए सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार के मुख्य वक्ता मनोवैज्ञानिक निशा अग्रवाल थी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनएसएस प्रदेश प्रभारी आशीष रामावत, विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रणवीर शर्मा, सीडीईओ वीरेन्द्र गौतम थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रिंसिपल अनीता शर्मा ने की। एनएसएस प्रभारी तरूण स्वामी व रचना गोदारा ने कहा कि उक्त सेमीनार का मुख्य उद्देश्य बच्चों को तनावमुक्त रखना था जिससे कि बच्चे डिप्रेशन में न आये और पढाई को तनाव के रूप में न लेकर सहजता से पढ़कर आगे बढ़े मास्तिषक स्वस्थ हो सके। मुख्य वक्ता निशा अग्रवाल ने शिक्षकों व बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों पर ज्यादा अंक लाने का दबाव नहीं डालना चाहिए। सही तैयारी के साथ यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उन्होंने जितना तैयार किया है उसमें अपना सर्वश्रेष्ठ दे पाए। इसमें अभिभावकों का अहम रोल होता है। भाग-दौड़ वाली जीवनशैली, बच्चों पर भारी बस्ते का बढ़ता बोझ शारीरिक रूप से बीमार करने वाला है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।