पवन व्यास हत्याकांड की निष्पक्ष जांच की मांग

0
397

विप्र सेना के नेतृत्व में सर्व समाज के लोगों ने जिला पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
हनुमानगढ़।
नोहर तहसील के गांव जसाना में करीब साढ़े चार पहले हुए पवन व्यास हत्याकांड की निष्पक्ष जांच करवा हत्यारों का पता लगाकर उन्हें सख्त सजा देने की गुहार लेकर मृतक पवन का पिता विप्र सेना के नेतृत्व में सर्व समाज के लोगों के साथ बुधवार को जिला पुलिस अधीक्षक से मिले। मृतक पवन के पिता रामस्वरूप ने न्याय दिलाने की गुहार लगाते हुए एसपी को प्रार्थना पत्र सौंपा। इस मौके पर गांव जसाना निवासी रामस्वरूप व्यास ने बताया कि उसके पुत्र पवन व्यास की 17 अक्टूबर 2017 को शाम 6 बजे के करीब अज्ञात व्यक्तियों ने धारदार हथियारों से गला रेत कर हत्या कर दी थी। लेकिन वारदात के बाद करीब साढ़े 4 साल का समय बीत गया है। बावजूद इसके हत्यारों का कोई पता नहीं चला है। विप्र सेना के  जिला प्रभारी एवं प्रदेश सदस्य नीपेन शर्मा ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश पर उच्च अधिकारियों ने एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी भी बना रखी है परन्तु आज तक उक्त जांच कमेटी जांच करने गांव नहीं आई है। पुलिस की ओर से पूर्व में की गई जांच से परिजन असंतुष्ट हैं। अब इस मांग को लेकर विप्र सेना राष्ट्रीय प्रमुख सुनील तिवारी जी के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री से मिला जाएगा और आगामी चुनावों में समाज केवल उसी उम्मीदवार को वोट करेगा जो  इस कठिन परिस्थिति में  परिवार के साथ खड़ा है। रामस्वरूप व्यास ने एसपी से मांग की कि उसके पुत्र के हत्यारों की तलाश कर उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलवा उनके परिवार को न्याय दिलवाएं। इस मौके पर दीनदयाल जोशी, जय लाल वर्मा, सुभाष भांभू ,सुरेंद्र बिस्सू, गुरसेवक सिंह, नीपेन शर्मा, त्रिलोकेश्वर शर्मा सहित सर्व समाज के लोग मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।