कहार नवयुवक मंडल कार्यकारिणी का हुआ विस्तार।

0
219

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। उदयभान गेट स्थित कहार पंचायत भवन में कहार समाज नवयुवक मंडल की साधारण सभा की बैठक हुई। जिसमें पूर्व कार्यकारिणी के कार्यो का ब्यौरा प्रस्तुत किया। आय-व्यय का लेखा-जोखा कोषाध्यक्ष सुरेश कोटिया ने प्रस्तुत किया। निवर्तमान अध्यक्ष प्रहलाद कहार ने सहयोग करने वाले सदस्याें का आभार जताया। चुनाव प्रभारी भंवर लाल कहार,भेरू कहार,बंटी कहार,कैलाश कहार के सानिध्य में नई कार्यकारिणी गठित की।जिसमें पार्षद दुर्गा लाल कहार ने जानकारी देते हुए बताया कि अध्यक्ष पद पर राजू कोटिया,उपाध्यक्ष शिवराज बथमी,विनोद कोटिया महामंत्री राजू बग्रवार, मिट्ठू लाल,कैलाश कोटिया कोषाध्यक्ष लालराम थरावा सूचना एवं प्रचार मंत्री दुर्गा लाल धीवर,महावीर कोटिया मंत्री राजू कोटिया,मोहन बथमी,भेरू रामकुवार,सोहन कोटिया सचिव मुकेश थरावा,राजू बथमी संयोजक महावीर बगरवार,गणेश मोरी सह संयोजक मुकेश,नंदा कोटिया,शंकर बथमी सहित सभी पदाधिकारियों को निर्विरोध चुना गया। सदस्यों ने संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए सहयोग का आश्वासन दिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।