किसानों व प्रशासन की वार्ता, भारतामाला के दौरान आ रही समस्याओं पर चर्चा

0
365

हनुमानगढ़। भारत माला 754 के किसान प्रतिनिधियों व प्रशासन के मध्य मंगलवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रशासन की और से अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रतिभा देवठिया व उपखण्ड अधिकारी डॉ. अवि गर्ग के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया। किसानों की और से अध्यक्ष दलीप छिम्पा व प्रवक्ता सुरेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में किसानों ने भाग लिया। बैठक में प्रवक्ता सुरेन्द्र शर्मा ने प्रशासन को किसानों को आ रही विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाते हुए कहा कि शेष बचे हुए किसानों के अवार्ड पारित करने, सर्विस रोड़ बनवाने, किसानों के मुआवजे का तुरन्त प्रभाव से भुगतान करवाने, अण्डपास का साइज हर जगह कम्बाइन आदि के लिए पर्याप्त रखने, सड़क के दोनों और जिन किसानों का खेत है उन्हे पानी लगाने की व्यवस्था करवाने, ठेकेदारों को पानी डालने के लिए पाबंद करने सहित अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई। प्रवक्ता सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि पूर्व में अवार्ड कम बनाया गया था। जिसमें 70 मीटर का अवार्ड बनाया था वहां सड़क टेडी होने के कारण करीब 80 मीटर का अवार्ड बनता है उन्हे सही करवाने की मांग की गई है साथ ही पूर्व में लगे पत्थर से बाहर कब्जा लिया गया था वहां की 20 से 30 मीट फसल नष्ट हुई उसका मुआवजा दिलवाने, खाले की भुमि का कुछ जगह अवार्ड नही दिया गया सभी जगह एक समान्ता के आधार पर मुआवजा दिया जाये, खालों में अण्डरपास में खाले व आने जाने वाले रास्तो का लेवल एक होना चाहिए, चक 3 बीएचएम ए में खाला गलत ढंग से अलग अलग लेवल में बनाया जा रहा है उसी सही करवाने की मांग की गई। बैठक में प्रशासन के प्रतिनिधियों द्वारा किसानों की समस्त समस्याओं को सुनकर आश्वासन दिया कि आगामी 15 से 20 दिनों के भीतर उक्त समस्याओं के समाधान संबंधी बैठक बुलाकर जल्द से जल्द इनका समाधान करवाया जायेगा। इस मौके पर अध्यक्ष दलीप छिम्पा, प्रवक्ता सुरेन्द्र शर्मा, राजाराम चाहर, उग्रसैन भादू, हनुमान गोदारा, गांधी गोदारा, वेद जाखड़, मोहन जाखड़, सुखविन्द्र सिंह, काला सिंह पहलवान सहित अन्य किसान मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।