ट्रैक्टर ट्राली ऑपरेटर चालक युनियन से डीटीओ कार्यालय पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

0
145

हनुमानगढ़। जनता ट्रैक्टर ट्राली आपरेटर चालक यूनियन (सीटू) हनुमानगढ़ द्वारा मंगलवार को जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर ट्रालीयों के रजिस्ट्रेशन एवं वेट बढ़ाने बावत प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में बताया कि वर्ष 2018 से ट्रैक्टर ट्रालीयों को कमर्शियल माल ढोने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया था और ट्रैक्टर ट्रालीयों का वजन भी निर्धारित किया गया था। उसके पश्चात जो ट्रैक्टर ट्रालीया कमर्शियल कार्यों में लगी हुई थी। उन्होंने रजिस्ट्रेशन भी करवाया था लेकिन बड़ी संख्या में आज भी ट्रैक्टर ट्रालीया रजिस्ट्रड नहीं है। ईन्ट भटटो, सीमेन्ट डिपो व कारखानों में संख्या में माल ढुलाई का कार्य बिना रजिस्ट्रेशन की ट्रालीयों द्वारा किया जाता है जिससे रजिस्ट्रेशन वाली ट्रालीयों को भारी नुकसान है। लगातार ट्रालीयों के रजिस्ट्रेशन के लिए परिवहन कार्यालय के चक्कर लगाये जा रहे हैं परन्तु रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा है। बताया जा रहा है कि साईट बंद है, थोड़ा बहुत ओवरलोड पर चालान काटे जा रहे हैं। दूसरी और पूरे शहर में बीकानेर से बजरी के ट्रक 150 टन तक बजरी ला रहे हैं। शहर की नई बनाई गई सड़कें टूट चुकी है। परन्तु उन ट्रकों पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। अभी हाल में केन्द्र सरकार ने ट्रकों ट्रेलरों में ढाई टन वजन बढ़ाया है। जनता ट्रैक्टर ट्राली युनियन से ज्ञापन देकर मांग की है कि ट्रालीयों में भी वजन बढ़ाया जाये। ट्रैक्टर ट्रालीयों को काम करने दिया जाये ये थोड़ी दूर का ही माल ढोती है इसलिए इन्हें परेशान नहीं किया जावे। अन्यथा यूनियन आन्दोलन को और तेज करने पर मजबूर होगी। ज्ञापन के साथ साथ युनियन द्वारा 6 सुत्री मांग पत्र जिला परिवहन अधिकारी को सौंपा जिसमें मुख्य मांगों में ट्रैक्टर ट्रालीयों के रजिस्ट्रेशन तुरन्त प्रभाव से शुरू किये जायें, ट्रैक्टर ट्रालीयों में भी वजन की छूट दी जाये। ट्रकों के वजन में ढाई टन बढ़ोतरी हुई है उसी हिसाब से ट्रालीयों का भी वजन बढ़ाया जाये, बिना रजिस्ट्रेशन की ट्रैक्टर ट्रालीयों को कमर्शियल कार्य से रोका जाये, बीकानेर से आ रहे बजरी के घोड़ो पर जो 150 टन के करीब वजन लाते हैं इन पर तुरन्त प्रभाव से रोक लगाई जाये, ओवर लोड पर रोक लगाई जाये, लाईसेंस बनवाने एवं रजिस्ट्रेशन करवाने की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया जाये एवें भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाये, ईन्ट भटटे की इन्हें ट्रक डम्पर व ट्रैक्टर ट्रालीयों में भारी संख्या में ओवरलोड चल रही हैं इन पर तुरन्त प्रभाव से कानूनी कार्यवाही की जाये। जनता ट्रैक्टर ट्राली युनियन ने चेतावनी दी है कि अगर मजदूरों की मांगो पर तुरन्त कार्यवाही नही हुई और ट्रैक्टर ट्राली चालकों को बिना मतलब परेशान करना बंद नही किया गया तो आन्दोलन उग्र किया जायेगा। इस मौके पर ट्रैक्टर ट्राली यूनियन के जिला अध्यक्ष शकूर खान डबली के अध्यक्ष गुरुदेव सिंह सीटू जिलाध्यक्ष कॉमरेड आत्मा सिंह सीटू जिला राज्य उपाध्यक्ष कॉमरेड रामेश्वर वर्मा सीटू जिला महासचिव कॉमरेड शेर सिंह शाक्य कॉमरेड बहादुर सिंह चौहान कामरेड मनीराम मेघवाल कामरेड बलदेव सिंह,कामरेड बग्गा सिंह, कॉमरेड मक्खन लाल कामरेड मुकद्दर अली कामरेड बसंत सिंह कामरेड हरजी वर्मा कॉमरेड शमशेर अली कामरेड गुरु नायब सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।